कैमरून ग्रीन ने शतक जमाने से पहले अचानक से ऐसा कर चौंका दिया, रोहित शर्मा को भी विश्वास नहीं हो रहा था

Surya Kumar yadav Cameron green: हुआ ये कि जब ग्रीन 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो बल्लेबाज ने भागकर एक रन ले लिया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Cameron green ने शतक लगाने से पहले किया कुछ ऐसा, हर कोई सोच में पड़ गया था

Surya Kumar yadav Cameron green: हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाज कैमरून ग्रीन (Cameron green) ने 47 गेंद पर शतक लगाया. लेकिन उनके शतक के दौरान एक ऐसा वाकया घटित हुआ जिसने फैन्स को रोमांच के सागर में गोते लगाने का मौका दिया. दरअसल, हुआ ये कि जब ग्रीन 98 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो बल्लेबाज ने भागकर एक रन ले लिया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था. क्योंकि नॉन स्ट्राइक पर सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar yadav) बल्लेबाजी कर रहे थे. ग्रीन के पास बाउंड्री और 2 रन लेने का मौका था लेकिन इस बल्लेबाज ने एक रन लेकर सूर्या को भी हैरान कर दिया. यही नहीं मुंबई डगआउट में बैठे रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ईशान किशन (Ishan Kishan) और मेंटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी कुछ देर के लिए हैरान रह गए थे. 

लेकिन सूर्यकुमार यादव को जब स्ट्राइक मिली तो इस बल्लेबाज ने बड़ा शॉट ने खेलकर एक रन लेकर स्ट्राइक ग्रीन को लाकर दिया. जिसके बाद आखिरी में ग्रीन ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर अपना शतक भी पूरा किया और टीम को भी जीत दिला दी.  कैमरून ग्रीन के शतक के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने इसका जश्न भी मनाया, रोहित और ईशान किशन का रिएक्शन देखने लायक था. वहीं, तेंदुलकर को भी खड़े होकर ताली बजाते हुए देखा गया. इसके अलावा टीम के मालिक आकाश अंबानी भी ग्रीन के शानदार शतक को देखकर अपनी खुशी नहीं छपा पाए थे. 

Advertisement
Advertisement

वह एक रन लेना काफी मुश्किल था..
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, ग्रीन के लिए एक रन लेना मेरे करियर का अबतक का सबसे कठीन  सिंगल रहा. सूर्या ने कहा कि, अबतक मैंने जितने भी सिंगल लिए उनमें से यह सबसे मुश्किल सिंगल था. ग्रीन 100 रन बनाने के हकदार थे. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL Playoffs: ये चार टीमें प्लेऑफ में, मुंबई इंडियंस ने किया क्वालिफाई, RCB टूर्नामेंट से बाहर
* Virat Kohli ने IPL 2023 में जड़ा लगातार दूसरा शतक,रचा इतिहास, तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf को लेकर कल होगी JPC की बैठक, Mirwaiz Umar Farooq अब जेपीसी में रखेंगे अपना पक्ष | BREAKING