Ashwin vs Labuschagne: लगभग 20 महीने के बाद अश्विन (Ashwin) को वनडे मैच खेलने का मौका मिला, आखिरी बार भारत के लिए अश्विन ने वनडे क्रिकेट 21 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. अब एक बार फिर अश्विन की वनडे में 611 दिनों के बाद वापसी हुई और मार्नस लाबुशाने (Marnus Labuschagne) का विकेट चटकाने में सफल रहे. लेकिन जिस अंदाज में लाबुशाने का विकेट अश्विन को मिला, उसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया. दरअसल, लाबुशाने स्टंप आउट हुए. हुआ ये कि ऑस्ट्रेलियाई पारी के 33वें ओवर के दौरान अश्विन की ऑफ स्टंप की लाइन पर पड़ी गेंद को लाबुशाने ने रिवर्स स्वीप मारने की कोशिश की, लेकिन शॉट को अच्छी तरह से बल्लेबाज मार नहीं सका जिससे गेंद बल्ले से लगकर विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) की ओर गई. यहां पर राहुल कैच को लपकने में असफल रहे लेकिन किस्मत गेंदबाज के साथ थी.
जब केएल राहुल कैच को करने में असफल रहे तो उस समय गेंद विकेटकीपर के पैड से लगकर स्टंप पर लगी. जिसके बाद विकेटकीपर राहुल ने हल्के मन से स्टंप आउट की अपील की. वहीं, अपील को सुनकर अंपायर भी कन्फ्यूज थे. ऐसे में मैदानी अंपायर ने थर्ड अंपायर की ओर जाने का फैसला किया.
"भारतीय टीम ने कायम की विश्व क्रिकेट में बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बनकर रचा इतिहास
"Mohammed Shami ने ODI में दोहराया इतिहास, 16 साल बाद भारत में किया ऐसा कारनामा
वहीं, थर्ड अंपायर ने टीवी पर देखा तो पता चला की बल्लेबाज का पिछला पैर क्रीज की लाइन पर है, ऐसे में थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज लाबुशाने को स्टंप आउट करार दे दिया. वहीं, बल्लेबाज हैरान हो गया. लाबुशाने के चेहरे पर आए भाव को देखकर समझा जा सकता था कि वो क्या सोच रहे हैं. ऐसा लगा मानों वो अपनी खराब किस्मत का शिकार हो गए. वहीं, 611 दिन के बाद वनडे में अश्विन को विकेट मिला. अश्विन बल्लेबाज के आउट होने के बाद काफी खुश भी नजर आए.
वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने मैच में 50 ओवर में 276 का स्कोर बनाया था जिसके बाद भारत ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को 49वें ओवर में हासिल कर लिया. मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए. अश्विन ने मैच में 10 ओवर की गेंदबाजी की और 47 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे. बल्लेबाजी में भारत की ओर से केएल राहुल ने नाबाद 58 रनों की पारी खेली तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने 50 रन बनाए. शमी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.