क्या नील वैगनर को जबरन किया गया रिटायर, केन विलियमसन ने तोड़ी चुप्पी, कहा-"किसी को संन्यास लेने के लिए..."

Kane Williamson on Neil Wagner Retirement: वहीं मौजूदा कप्तान टिम साउथी के साथ संवाददाताओं को संबोधित करते हुए विलियमसन ने कहा कि उन्होंने टेलर की टिप्पणियों को नहीं देखा है. साउथी और विलियमसम दोनों अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kane Williamson: केन विलियमसन ने नील वैगनर को जबरन रिटायर देने के मामले पर तोड़ी चुप्पी
नई दिल्ली:

केन विलियमसन ने बुधवार को पूर्व बल्लेबाज रोस टेलर के इस सुझाव को खारिज कर दिया कि न्यूजीलैंड के शीर्ष तेज गेंदबाज नील वैगनर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले 'संन्यास लेने के लिए बाध्य' किया गया था. बता दें, तेज गेंदबाज वैगनर ने वेलिंगटन में पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर अपने अंतरराष्ट्रीय संन्यास का ऐलान किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए वैगनर को सीरीज के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था, जिसके बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान किया था. हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह तेज गेंदबाज रोते हुए दिखाई दिया था. हालांकि, 37 साल के वैगनर पहले टेस्ट में सबस्टिट्यूट फील्डर के रूप में मैदान में उतरे और कुछ मौकों पर वह ड्रिंक लेकर भी मैदान में गए. बता दें, यह मुकाबला न्यूजीलैंड को गंवाना पड़ा था.

नील वैगनर के संन्यास के ऐलान के बाद टीम के पूर्व कप्तान रॉस टेलर ने 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' पर एक पॉडकास्ट में सुझाव दिया कि ऐसा लगता है कि वैगनर को संन्यास के लिए मजबूर किया गया है. टेलर ने कहा,"मुझे लगता है कि यह सब अब थोड़ा-थोड़ा समझ में आता है. मुझे लगता है कि यह एक जबरन संन्यास है. यदि आप वैगनर की प्रेस कॉन्फ्रेंस को सुनते तो वह संन्यास ले रहे थे लेकिन यह इस आखिरी टेस्ट मैच (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) के बाद था. इसलिए उन्होंने खुद को उपलब्ध कराया."

Advertisement

वहीं मौजूदा कप्तान टिम साउथी के साथ संवाददाताओं को संबोधित करते हुए विलियमसन ने कहा कि उन्होंने टेलर की टिप्पणियों को नहीं देखा है. साउथी और विलियमसम दोनों अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे. विलियमसन के हवाले से 'एनजेड हेराल्ड' ने कहा,"मुझे नहीं लगता कि किसी को संन्यास लेने के लिए मजबूर किया जाता है. पिछले हफ्ते (वैगनर) ने एक अविश्वसनीय करियर को दर्शाते हुए एक शानदार सप्ताह बिताया था और ड्रेसिंग रूम में हमारे पास कुछ अद्भुत क्षण थे. बेशक यह परफेक्ट नहीं था, मैदान पर प्रदर्शन से मदद मिलती."

Advertisement

उन्होंने कहा,"लेकिन यह उससे कहीं अधिक था और उसने इस टीम के लिए बहुत ही अविश्वसनीय चीजें की हैं और हमने देखा है कि उसके पास कितना कौशल है और वह आंकड़े हैं जो हर कोई देखता है." विलियमसन ने कहा,"लेकिन आप जानते हैं कि उसने टीम के लिए अपने दिल और आत्मा से प्रयास किए और इतने लंबे समय तक बड़े पैमाने पर इसका नेतृत्व किया. यह अविश्वसनीय रहा और इस कारण से यह काफी विशेष सप्ताह था. मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में अद्भुत समय बिताया." इस बीच विलियमसन ने न्यूजीलैंड के खेमे में इस तरह की चर्चा का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया. विलियमसन ने कहा,"मैं उन चर्चाओं में शामिल नहीं हूं, लेकिन जितना मुझे पता चला है वह अब संन्यास ले चुके हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद पहला मैच खेले श्रेयस अय्यर, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, इस धाकड़ तेज गेंदबाज की हुई वापसी

Featured Video Of The Day
Kunal Kamra Case: Bombay Highcourt ने कामरा को दी राहत, फैसला आने तक गिरफ्तारी पर रोक
Topics mentioned in this article