केंद्र सरकार ने हाल ही में कई विधेयकों के लिए केवल हिंदी नाम अपनाए हैं, जिससे विवाद उत्पन्न हुआ है दक्षिण भारत के नेताओं ने हिंदी नामकरण को हिंदी भाषा थोपने का प्रयास करार देते हुए इसका विरोध किया है मनरेगा के नए नाम जी राम जी (विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन ग्रामीण) पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है