बेंगलुरु की एक महिला को साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर दो करोड़ पांच लाख रुपये से अधिक की ठगी की. ठगों ने महिला को पुलिस अधिकारी बनकर वीडियो कॉल के जरिए धमकाया और संपत्तियां बेचने के लिए मजबूर किया. महिला ने डर के कारण अपनी दो भूखंड और एक अपार्टमेंट बेचकर बैंक से कर्ज लेकर रकम जालसाजों को भेजी.