इथियोपिया ने PM मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान 'महान सम्मान निशान' प्रदान किया जो विश्व में अद्वितीय है. PM अबी अहमद अली ने मोदी का अदीस अबाबा हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत कर उन्हें अपनी कार से होटल तक पहुँचाया. मोदी ने इथियोपिया की संस्कृति और इतिहास की प्रशंसा करते हुए द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने की इच्छा जताई.