विराट के इस ट्वीट को इस साल मिले सबसे ज्यादा लाइक, लेकिन रिट्वीट में यह ऑस्ट्रेलियाई पड़ा भारी

रिपोर्ट के अनुसार, इस ट्वीट को 15 नवंबर तक 1,14,000 बार ‘रिट्वीट’ किया गया और साथ ही वह इस साल सबसे अधिक 21,900 बार ‘कोट’ किए जाने वाला ट्वीट भी बना.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारतीय कप्तान विराट कोहली
नयी दिल्ली:

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस द्वारा भारत में कोविड-19 राहत प्रयासों के लिए दान की घोषणा संबंधी ट्वीट को ‘इस साल सबसे अधिक रिट्वीट' किया गया, जबकि विराट कोहली के बेटी के जन्म की जानकारी देने वाले ट्वीट को भारत में सबसे अधिक ‘लाइक' मिले. ट्विटर की ‘ओनली ऑन ट्विटर: गोल्डन ट्वीट्स ऑफ 2021' रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘ हैशटैग ‘कोविड-19', ‘किसान प्रदर्शन', ‘टीम इंडिया',‘तोक्यो2020',‘आईपीएल2021', ‘इंडिया बनाम इंग्लैंड', ‘मास्टर' (फिल्म), ‘बिटकॉइन' और ‘परमिशन टू डांस' (दक्षिण कोरिया बैंड बीटीएस का गीत) का सबसे अधिक इस्तेमाल किया गया.

यह भी पढ़ें: जिस रोहित को 2011 WC में नहीं मिली थी जगह अब बने वनडे टीम के कप्तान, भोगले बोले- मास्टर स्ट्रोक..

इस रिपोर्ट में एक जनवरी से लेकर 15 नवंबर 2021 के बीच भारत में ट्विटर पर इस्तेमाल किए गए ‘रिट्वीट' और ‘लाइक' के विकल्प का विश्लेषण किया गया है. ट्विटर ने कहा, ‘भारत के कोविड-19 की दूसरी लहर की चपेट में आने के बाद, दुनियाभर के लोग देश की मदद को सामने आए. इनमें से ही एक थे, ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर पैट कमिंस, जिन्होंने कोविड-19 से निपटने के वास्ते भारत के लिए एक राशि दान की थी और ट्विटर पर बाकी लोगों से भी ऐसा करने की अपील की थी. उनकी उदारता को देश के लोगों ने बहुत सराहा और वह भारत में 2021 का सबसे अधिक ‘रिट्वीटेड ट्वीट' बन गया.'

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, इस ट्वीट को 15 नवंबर तक 1,14,000 बार ‘रिट्वीट' किया गया और साथ ही वह इस साल सबसे अधिक 21,900 बार ‘कोट' किए जाने वाला ट्वीट भी बना. इस साल की शुरुआत में अपनी पहली संतान का स्वागत करने वाले क्रिकेटर विराट कोहली ने ट्विटर पर बेटी के जन्म की जानकारी दी थी, जो कि 2021 का सबसे अधिक 538,200 बार ‘लाइक' किया गया ट्वीट है. विराट कोहली के पिछले साल उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के गर्भवती होने की जानकारी देने वाले ट्वीट को भी 2020 में सबसे अधिक ‘लाइक' मिले थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: विराट को कप्तानी से हटाए जाने पर सलमान बट का बड़ा बयान, बोले-'अब सुधर जाएगी बल्लेबाजी'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक लेने की जानकारी देते हुए साझा की गई तस्वीर, इस साल सरकार का सबसे अधिक ‘रिट्वीटेड ट्वीट' यानी ‘मोस्ट रिट्वीटेड ट्वीट इन गवर्नमेंट' बना. इसे 45,100 बार ‘‘रिट्वीट' किया गया था और 2,25,800 ‘लाइक' मिले थे. खेल श्रेणी में, महेंद्र सिंह धोनी को ‘इंडियन प्रीमियर लीग' (आईपीएल) में शानदार पारी खेलने के लिए शुभकामनाएं देने वाले विराट कोहली के ट्वीट को सबसे अधिक 91,600 बार ‘रिट्वीट' किया गया. 2021 में खेल श्रेणी में सबसे अधिक 529,500 ‘लाइक' पाने वाला ट्वीट भी यही था.

Advertisement

VIDEO: इंग्‍लैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी

Advertisement

Featured Video Of The Day
Asaduddin Owaisi ससुराल को लेकर Akhilesh Yadav से क्यों भिड़ गए !