संविधान की मूल प्रति अंग्रेजी में बिहार के मधुबनी जिले के प्रेम बिहारी रायजादा ने छह माह में हाथों से लिखी थी संविधान की मूल प्रति पार्चमेंट कागज पर 233 पन्नों में लिखी गई है, जिसे नाइट्रोजन बॉक्स में संरक्षित किया गया प्रेम बिहारी ने संविधान लिखने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया और हर पेज पर अपना तथा दादा का नाम लिखने की शर्त रखी