दक्षिण कोरिया की सांसद जैवॉन किम ने भारत और कोरिया के बीच गहरे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को बताया. उन्होंने भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या को व्यक्तिगत और प्रतीकात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान बताया है. अयोध्या की राजकुमारी सुरिरत्ना ने दक्षिण कोरिया में कराक वंश की स्थापना कर वहां शासन किया था.