मुंबई महानगरपालिका की प्रारूप मतदाता सूची में संभावित दोहरे मतदाताओं की संख्या 11 लाख से अधिक है. S वार्ड में सबसे अधिक 69,500 दोहरे मतदाता पाए गए जबकि B वार्ड में सबसे कम 8,398 दोहरे मतदाता हैं. भांडुप विभाग के 14 प्रभागों में कुल 69,500 दोहरे मतदाताओं की पहचान की गई है.