IND vs ENG टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के निशाने पर एक नहीं बल्कि पूरे 5 रिकॉर्ड, रच सकते हैं इतिहास

Virat Kohli: देखना दिलचस्प होगा कि इस बार विराट (Virat Kohli)  टेस्ट सीरीज में क्या कमाल करते हैं. 28 टेस्ट मैच में 1991 रन बनाने में सफल रहे हैं. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 शतक और 9 अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की है.(Virat Kohli's Test career in numbers)

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
IND vs ENG कोहली के पास 5 रिकॉर्ड बनाने का मौका

IND vs ENG Tests: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने वाला है. पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है. ऐसे में एक बार फिर सबकी नजर विराट कोहली पर रहेगी. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार विराट (Virat Kohli)  टेस्ट सीरीज में क्या कमाल करते हैं. 28 टेस्ट मैच में 1991 रन बनाने में सफल रहे हैं. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 शतक और 9 अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की है.(Virat Kohli's Test career in numbers). ऐसे में इस बार टेस्ट सीरीज में सबकी नजर किंग कोहली पर रहेगी. 

यह भी पढ़ें: मोहम्मद रिजवान ने ऐसा रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास

# टेस्ट में कोहली 9 चौका लगाने में सफल  रहे तो अपने टेस्ट करियर में 1000 चौका लगाने में सफल हो जाएंगे. टेस्ट में ऐसा कारनामा भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, लक्ष्मण और गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में 1000 से ज्यादा चौका लगाने में सफल रहे हैं. 

# विराट कोहली 152 रन दूर हैं अपने 9000 टेस्ट रन से, ऐसा करते ही कोहली टेस्ट में 9000 रन बनाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. इससे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ने टेस्ट में 9000 से ज्यादा रन बनाए हैं. 

# टेस्ट सीरीज के दौरान 9 रन बनाते ही कोहली टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 2000 रन पूरा करने में सफल हो जाएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 2000 से ज्यादा रन भारत की ओर से केवल सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर ने बनाए हैं. कोहली ने अबतक 1991 रन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में बनाने में सफल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: "एकतरफा तलाक...", पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ शोएब मलिक ने की शादी, सानिया मिर्जा के पिता का रिएक्शन हुआ वायरल

Advertisement

# 52 रन बनाते ही कोहली टेस्ट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने में सफल हो जाएंगे. इस समय कोहली ने अपने टेस्ट करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में कोहली ने 2042 रन 25 टेस्ट में बनाए हैं. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ कोहली ने टेस्ट में कुल 1991 रन बना लिए हैं. 

# 3 शतक लगाते ही कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक सुनील गावस्कर ने लगाया है. गावस्कर ने टेस्ट में 7 शतक लगाने में सफलता हासिल की है. कोहली ने अबतक इंग्लैंड के खिलाफ 5 शतक लगाए हैं. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Statement On Attack: Kareena और मै कमरे में.. हमले की रात पर पर सैफ का बयान आया सामने