वानखेड़े में रिकॉर्ड कोहली का कर रहा है इंतजार, दोस्त डिविलियर्स की उपलब्धि भी खतरे में पड़ी

Virat Kohli on verge of achieving historic milestone: विराट कोहली ने आईपीएल में खबर लिखे जाने तक यहां 2008 से अबतक 242 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 234 पारियों में 38.27 की औसत से 7579 रन निकले हैं.

वानखेड़े में रिकॉर्ड कोहली का कर रहा है इंतजार, दोस्त डिविलियर्स की उपलब्धि भी खतरे में पड़ी

Virat Kohli, IPL 2024

Virat Kohli on verge of achieving historic milestone: आईपीएल 2024 का 25वां मुकाबला गुरुवार (11 अप्रैल 2024) को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच के दौरान सभी की निगाहें आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के ऊपर टिकी रहेंगी. किंग कोहली के बल्ले से मुंबई के खिलाफ 4 छक्के निकलते हैं तो वह आईपीएल में 250 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे.

आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने का खास रिकॉर्ड फिलहाल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है. गेल ने आईपीएल में 2009 से 2021 के बीच कुल 142 मुकाबलों में शिरकत की. इस बीच उनके बल्ले से 142 मुकाबलों में 357 छक्के निकले हैं. 

दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में बल्लेबाजी के रीढ़ रोहित शर्मा का नाम आता है. शर्मा ने आईपीएल में 2008 से अबतक 247 मैच खेलते हुए 242 पारियों में 264 छक्के लगाए हैं. 


तीसरे स्थान पर आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी और विराट कोहली के खास दोस्त एबी डिविलियर्स का नाम आता है. डिविलियर्स ने आईपीएल में 2008 से 2021 के बीच शिकरत की. इस बीच उनके बल्ले से 184 मैच की 170 पारियों में 251 छक्के निकले. 

विराट कोहली का आईपीएल करियर 

बात करें विराट कोहली के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक यहां 2008 से अबतक 242 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 234 पारियों में 38.27 की औसत से 7579 रन निकले हैं. मैच के दौरान कोहली के बल्ले से 6 छक्के निकलते हैं तो वह आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में डिविलियर्स को पीछे छोड़ देंगे.

कोहली के नाम आईपीएल में 8 शतक और 52 अर्धशतक दर्ज है. आईपीएल में कोहली के बल्ले से अबतक कुल 246 छक्के और 672 चौके निकले हैं. कोहली का आईपीएल में 130.62 का स्ट्राइक रेट है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें- 'आईपीएल मसाला' पर विराट कोहली का बेबाक बयान, जानें गौतम गंभीर को लेकर क्या कहा