KRK on Virat Kohli: कमाल राशिद खान यानि केआरके (KRK) अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए खूब सुर्खियां बटोरते रहते हैं. अब केआरके ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है जो खूब वायरल है.फैन्स ट्वीट पर खूब सारे रिएक्शन दे रहे हैं. दरअसल, केआरके (KRK) ने जो ट्वीट किया है उसमें उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम लिया है. अपने ट्वीट में केआरके ने कोहली को अपनी फिल्म देश द्रोही के सीक्वल में कास्ट करने की बात कही है. केआरके ने ट्वीट किया और लिखा, 'मैं विराट कोहली के डांस स्किल्स से काफी प्रभावित हूं. इसलिए मैं उन्हें अपनी फिल्म देश द्रोही 2 में आइटम नंबर करने के लिए ऑफऱ देता हूं.' बता दें कि केआरके एक 'फ़िल्म क्रिटिक' भी हैं. अपने यू-ट्यूब पर केआरके फिल्मों का रिव्यू भी करते रहते हैं.
'पूरे करियर में ऐसा रिकॉर्ड नहीं बना पाएंगे', सहवाग ने रिंकू सिंह को लेकर कही चौंकाने वाली बात
केआरके के द्वारा किया गया यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि कोहली मैदान पर हमेशा हंसते और डांस करते रहते हैं. ऐसे में केआरके ने पोस्ट शेयर किया है, उसमें भी विराट मैदान पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में केआरके ने जानबूझ कर यह ट्वीट कर कोहली के फैन्स को गुस्सा दिलाने का काम किया है.
बता दें कि इस समय विराट कोहली आईपीएल (Virat Kohli in IPL) में बिजी हैं. किंग कोहली ने 3 मैच में 164 रन बना लिए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. आईपीएल 2023 में आरसीबी का अगला मुकाहला दिल्ली कैपिटल्स के साथ होना है. आरसीबी अबतक 3 मैच में अपने 2 मैच हार चूकी है.
वहीं, 15 अप्रैल को खेले जाने वाले मुकाबले को दिल्ली की टीम हर हाल में जीतना चाहेगी. क्यों कि कैपिटल्स ने अबतक 3 मैच खेले हैं और तीनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है.
--- ये भी पढ़ें ---
* KKR vs SRH: नितीश राणा ने की उमरान मलिक की बुरी तरह कुटायी , तो फैंस ने दी यह सलाह
* VIDEO देखें: हैरी को यह जोन पसंद है, चुन-चुन कर इस इलाके से धो डाला केकेआर के बॉलरों को
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi














