लैटिन अमेरिका में कोका की खेती सदियों से स्थानीय समुदायों द्वारा चिकित्सीय और अनुष्ठानिक कारणों से की जाती रही 19वीं सदी में यूरोपीय, अमेरिकी कंपनियों ने कोका पत्ती के प्राकृतिक उपयोग को लोकप्रिय ड्रग में बदल दिया था लैटिन अमेरिका में गरीबी और बेरोजगारी ने लोगों को ड्रग्स उत्पादन और तस्करी की ओर मजबूर किया है