सिनालोआ कार्टेल मैक्सिको का सबसे बड़ा ड्रग ट्रैफिकिंग संगठन है जो कोकीन और फेंटानिल की सप्लाई करता है. जलिस्को न्यू जेनरेशन कार्टेल साल 2009 में बना और यह हिंसा के जरिए ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करता है. प्राइमेरो कमांडो दा कैपिटल ब्राजील का सबसे शक्तिशाली अपराध संगठन है जिसकी शुरुआत साओ पाउलो जेल में हुई थी.