साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने डोनाल्ड ट्रंप को कोरियन राजशाही के सोने के मुकुट की रेप्लिका दी. चेओनमाचोंग क्राउन की इस रेप्लिका को सिला राज परिवार के ताज के रूप में म्यूजियम में रखा गया है. सिला साम्राज्य के इस मुकुट की खोज 1973 में चेओनमाचोंग टॉम्ब से हुई, जिसमें लगभग 11000 अनमोल वस्तुएं मिलीं.