एक तरफ पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) बतौर ओपनर आते ही बड़े-बड़े शॉट खेलने के लिए अपनी नई एप्रोच के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को वह एकदम से ही तीन सौ करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट ठुकराने की वजह से सोशल मीडिया पर देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गए हैं. हालांकि, जो खबरें आ रही हैं, उनसे साफ है कि कोहली अपने ब्रांड वन8 को वैश्विक स्तर पर लेकर जाना चाहते हैं. और यही वजह है कि उन्होंने प्यूमा के साथ फिर से अपने चले आ रहे अनुबंध को जारी रखने से इनकार कर दिया. बहरहाल, जब यह खबर सार्वजनिक हुई, तो फैंस ने इस पर अपने ही अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त की.
जो इस फैन का अनुमान है, वही शायद कोहली का भी अनुमान है. उनके दिमाग में संभवत: यही रकम बस गई है
सभी को अपनी-अपनी कीमत पता होनी चाहिए. आखिर में गलत क्या है
इन भाई साहब को लगता है कि उन्हें औैर बड़ी रकम की पेशकश है...यह भी एक अनुमान है
इस फैन का अंदाजा एकदम सही है कि कोहली का अलग ही प्लान है
यह प्रशंसक लगता है कि प्यूमा को ही सुझाव दे रहा है