'विराट 1000 करोड़ के हकदार हैं', कोहली ने ठुकराया मोटा करार,तो फैंस ने किए ऐसे कमेंट

Virat Kohli: अपनी बैटिंग से फिर से सुर्खियां बटोर रहे विराट कोहली शुक्रवार को एक अलग ही वजह से चर्चा में आ गए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli: इस आईपीएल में कोहली बतौर ओपनर अलग ही रंग में दिख रहे हैं
नई दिल्ली:

एक तरफ पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) बतौर ओपनर आते ही बड़े-बड़े शॉट खेलने के लिए अपनी नई एप्रोच के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार को वह एकदम से ही तीन सौ करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट ठुकराने की वजह से सोशल मीडिया पर देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गए हैं. हालांकि, जो खबरें आ रही हैं, उनसे साफ है कि कोहली अपने ब्रांड वन8 को वैश्विक स्तर पर लेकर जाना चाहते हैं. और यही वजह है कि उन्होंने प्यूमा के साथ फिर से अपने चले आ रहे अनुबंध को जारी रखने से इनकार कर दिया. बहरहाल, जब यह खबर सार्वजनिक हुई, तो फैंस ने इस पर अपने ही अंदाज में प्रतिक्रिया व्यक्त की.

जो इस फैन का अनुमान है, वही शायद कोहली का भी अनुमान है. उनके दिमाग में संभवत: यही रकम बस गई है

Advertisement

सभी को अपनी-अपनी कीमत पता होनी चाहिए. आखिर में गलत क्या है

Advertisement

इन भाई साहब को लगता है कि उन्हें औैर बड़ी रकम की पेशकश है...यह भी एक अनुमान है

Advertisement

इस फैन का अंदाजा एकदम सही है कि कोहली का अलग ही प्लान है

यह प्रशंसक लगता है कि प्यूमा को ही सुझाव दे रहा है

Featured Video Of The Day
Donald Trump Meets Ahmed al-Sharaa: ट्रंप ने कैसे बदली Middle East की पूरी जियोपॉलिटिक्स |NDTV India
Topics mentioned in this article