Virat Kohli का ऐतिहासिक कारनामा, शतक ठोककर तोड़ दिया पोंटिंग का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने

Virat Kohli: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में कोहली ने अपने वनडे करियर का 44वां शतक लगाया और साथ ही इंटरनेशनल करियर में उनके नाम 72 शतक हो गए हैं

Virat Kohli का ऐतिहासिक कारनामा, शतक ठोककर तोड़ दिया पोंटिंग का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने

विराट कोहली ने रचा इतिहास

Virat Kohli: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में कोहली ने अपने वनडे करियर का 44वां शतक लगाया और साथ ही इंटरनेशनल करियर में उनके नाम 72 शतक हो गए हैं.  विराट ने शतक लगाकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पोंटिंग ने इंटरनेशनल करियर में 71 शतक लगाए हैं. अब कोहली सिर्फ सचिन से पीछे हैं. सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 100 शतक लगाने में सफल रहे थे. वहीं. अब किंग कोहली के नाम 72 शतक हो गए हैं. 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक:

सचिन तेंदुलकर - 100
विराट कोहली - 72*
रिकी पोंटिंग - 71


इसके अलावा विराट ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. कोहली भारत के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बने हैं जिनके नाम बांग्लादेश की धरती पर 1000 वनडे रन बनाने का कारनामा दर्ज हुआ हो. इससे पहले कोई भी भारतीय बांग्लादेश ने अपने वनडे में 1000 रन नहीं बना पाया था. वहीं, कोहली दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में बांग्लादेश की धरती पर 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हों. उनसे पहले ऐसा कारनामा श्रीलंका के कुमार संगकारा ने किया था. 

संगकारा ने बांग्लादेश में अपने खेले 21 वनडे मैच मैच में 52.25 की शानदार औसत के साथ कुल 1045 रन बनाए थे. जिसमें उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक जमाए हैं. हो सकता है कि आज कोहली संगकारा के (1045 रन) के आंकड़े को भी पार करने में सफल हो जाएं.  बता दें कि बांग्लादेश ऐसा तीसरा देश हैं जहां कोहली ने अपने बल्ले से 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi