सबसे पहले किस क्रिकेटर ने खेला 100 टेस्ट, किस भारतीय ने सबसे पहले पूरा किया था करियर का 'शतक', जानें सबकुछ

Virat Kohli 100th Test: भारत और श्रीलंका के बीच (India vs Sri Lanka Test Series) पहला टेस्ट मैच 4 मार्च को खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
विराट कोहली खेलने वाले हैं 100वां टेस्ट

Virat Kohli 100th Test: भारत और श्रीलंका के बीच (India vs Sri Lanka Test Series) पहला टेस्ट मैच 4 मार्च को खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा. विराट कोहली (Virat Kohli) भारत की ओर से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे. कोहली से पहले अबतक भारत के लिए तेंदुलकर, द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, कुंबले, कपिल देव, गावस्कर, वेंगसरकर, गांगुली, इशांत शर्मा, हरभजन सिंह और सहवाग कर चुके हैं. अब किंग कोहली भी इस खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. वहीं, विराट दुनिया के 71वें खिलाड़ी होंगे जो इस कमाल की उपलब्धि हासिल कर पाएंगे.  शम्सी ने हैट्रिक लेकर मचाया तहलका, फिर जूता उठाकर लगाया फोन, लोगों ने कहा- 'IPL फ्रेंचाइजी से हो रही बात..'- Video

भारत की ओर से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर (200)
राहुल द्रविड़ (163)
वीवीएस लक्ष्मण (134)
अनिल कुंबले (132)
कपिल देव (131)
सुनील गावस्कर (125)
दिलीप वेंगसरकर (116)
सौरव गांगुली (113)
इशांत शर्मा (105)
हरभजन सिंह (103)
वीरेंद्र सहवाग (103)

महाराज ने गेंद पर उंगली फेरकर डेरिल मिशेल को किया बोल्ड, बल्लेबाज भी शॉक्ड में- Video

दर्शकों के सामने अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे कोहली
भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाला पहला टेस्ट मैच दर्शकों की मौजूदगी में खेला जाएगा। यह स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को बयान में कहा कि क्रिकेट प्रशंसक कोहली को 100वां टेस्ट मैच खेलने के ऐतिहासिक क्षण का गवाह बन सकते हैं. पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) ने पुष्टि की कि उन्हें इस टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति की अनुमति मिल गयी है. शाह ने बयान में कहा, ‘‘भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला पहला टेस्ट मैच खाली स्टेडियम में नहीं खेला जाएगा.

Advertisement

अफगानिस्तानी बल्लेबाज का करिश्मा, एक हाथ से लगाया 'स्ट्रेट ड्राइव', गेंदबाज का हुआ ऐसा हाल- Video

किसने खेला सबसे पहले 100 टेस्ट मैच
इंग्लिश क्रिकेटर कॉलिन कॉउड्रे (Colin Cowdrey) दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर थे, जिन्होंने अपने करियर में 100 टेस्ट खेले थे. यही कॉउड्रे अपने 100 टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर भी थे. इस खिलाड़ी ने कुल 114 टेस्ट मैच खेले जिसमें 44 की औसत से 7624 रन बनाए थे. 

Advertisement

100वें टेस्ट में किन-किन ने बल्लेबाजों ने लगाया है शतक
माइकल काउड्रे (इंग्लैंड)
जावेद मियांदाद (पाकिस्तान)
गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज)
एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड)
इंजमाम उल हक (पाकिस्तान)
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका)
हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका)
जो रूट (इंग्लैंड)

Advertisement

100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग करियर के 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. 

Advertisement

पोलार्ड ने बदला मिजाज, स्पिन गेंदबाजी कर चटकाया विकेट, बल्लेबाज के ऐसे उड़ गए होश- Video

भारत की ओर से सबसे पहले किसने खेला 100 टेस्ट मैच
भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भारत की ओर से सबसे पहले 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी थे, गावस्कर ने ये उपलब्धि साल 1984 में हासिल की थी.

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ पर बनने जा रहा है बहुत बड़ा रिकॉर्ड | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article