जो चर्चा पिछले कुछ दिनों से चली आ रही थी, वह सही निकली और भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli leave T20 captiancy) ने विश्व कप के बाद टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. विराट ने इस बात का ऐलान अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर करते हुए इस बाबत एक बड़ा लेटर लिखा. विराट ने साफ किया कि वह विश्व कप के बाद भारतीय टी20 टीम के कप्तान के पद से हट जायेंगे लेकिन वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में टीम की अगुआई जारी रखेंगे. कोहली ने अपने ट्विटर पेज पर एक बयान पोस्ट किया, ‘‘मैंने अक्टूबर में दुबई में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद टी20 कप्तान के तौर पर पद से हटने का फैसला किया है,' विराट कोहली (Virat kohli) ने पत्र में लिखा कि उन्होंने बॉस सौरव गांगुली, सचिव जय शाह सहित सेलेक्टरों से बातचीत करने के बाद यह फैसला लिया है
पिछले कुछ समय से कोहली के सफेद गेंद की टीम की कप्तानी के भविष्य को लेकर अटकलें लगायी जा रही थीं, विशेषकर रोहित शर्मा के इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार रिकार्ड को देखकर, जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच खिताब दिलाये हैं. रोहित ने जब मुंबई को पांचवां खिताब दिलाया, तो तभी से रोहित शर्मा के फैंस, मीडिया और बीसीसीआई का एक खेमा चाहता था कि सफेद गेंद की कप्तानी रोहित को सौंप दी जाए क्योंकि विराट को बहुत ज्यादा मौके मिल चुके हैं. आईसीसी के टूर्नामेंटों में कामयाबी न मिलने पर सवाल उठ रहे थे कि आखिर कोहली कब अपना पहला आईसीसी खिताब जीतेंगे.
.
कोहली ने अपने पेज पर बयान में कहा, ‘‘कार्यभार को समझना बहुत महत्वपूर्ण चीज है और पिछले आठ-नौ वर्षों से मेरे अत्यधिक कार्यभार को देखते हुए जिसमें मैं सभी तीनों प्रारूपों में खेल रहा हूं और नियमित रूप से पिछले पांच से छह वर्षों से कप्तानी कर रहा हूं, मुझे लगता है कि मुझे टेस्ट और वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम की अगुआई के लिये पूरी तरह से तैयार होने के लिये खुद को थोड़ा ‘स्पेस' देने की जरूरत है.''
ये भी पढ़ें
आईपीएल के दूसरे चरण में इन 5 बड़े रिकॉर्डों पर है दिग्गजों की नजर
इस वजह से इंग्लैंड के क्रिकेटर एशेज सीरीज का बहिष्कार करने के लिए तैयार
गंभीर ने बतायी वजह है कि क्यों उन्होंने एबी डिविलियर्स जैसा बल्लेबाज नहीं देखा
ये 4 विराट सवाल लगातार कप्तान कोहली का विश्व कप में पीछा करेंगे
विराट ने लिखा, ‘‘मैंने टी20 कप्तान के तौर पर अपने समय में टीम को अपना सबकुछ दिया और मैं टी20 कप्तान के लिये ऐसा करना जारी रखूंगा और बतौर बल्लेबाज आगे बढ़ने के लिये ऐसा करना जारी रखूंगा.''कोहली ने कहा कि यह फैसला उन्होंने मुख्य कोच रवि शास्त्री, रोहित (स्पष्ट रूप से उनकी जगह लेने वाले), बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से सलाह मशविरा करने के बाद किया है. टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से शुरू होगा.
VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान .