लगान के 'गोली' की तरह हाथ घुमाकर गेंद फेंकता है गेंदबाज, देखकर उड़ जाएंगे होश- Video

Bizarre bowling action in Cricket: क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे गेंदबाज हुए जिन्होंने अपनी विचित्र गेंदबाजी एक्शन से क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान किया है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
लगान के 'गोली' की तरह हाथ घुमाकर गेंद फेंकता है गेंदबाज

Bizarre bowling action in Cricket: क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे गेंदबाज हुए जिन्होंने अपनी विचित्र गेंदबाजी एक्शन से क्रिकेट वर्ल्ड को हैरान किया है. चाहे वो लसिथ मलिंगा हो या फिर पॉल एडम्स की गेंदबाजी एक्शन, इन गेंदबाजों ने अपनी अलग तरह की गेंदबाजी एक्शन से खूब सुर्खियां बटोरी, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक गेंदबाज अपनी गेंदबाजी एक्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल वॉन भी ऐसी गेंदबाजी एक्शन  देखकर चौंक गए और कमेंट करते हुए लिखा, 'प्रोपर एक्शन.'

'कोई भी बल्लेबाज 150 km/h की रफ्तार वाली गेंदों का सामना नहीं करना चाहता', साउथ अफ्रीकी कप्तान को लगा डर

दरअसल उस गेंदबाज का गेंदबाजी एक्शन बॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'लगान' में 'गोली' नामक किरदार के गेंदबाजी एक्शन से मेल खाता है. फैन्स हुबहु उसी तरह की गेंदबाजी एक्शन को देखकर हैरान हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि लगान एक ऐसी फिल्म थी जिसकी क्रिकेट मुख्य भूमिका में थी. यह फिल्म 2000 में रिलीज हुई थी. 

केवल 3 मैच खेलने के बाद ही धोनी ने मुझसे कह दिया था, 'वर्ल्ड कप की टीम में होंगे'

फिल्म में गोली नामक किरदार की गेंदबाजी एक्शन चौंकाने वाली थी. गेंद करने से पहले गोली अपना हाथ को कई दफा घुमाता है और फिर जाकर गेंद करता है. वहीं, जब लोगों ने सोशल मीडिया पर एक गेंदबाज को उसी तरह से गेंद करता देखा तो हैरान रह गए. यह वीडियो तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

टीम इंडिया की प्रैक्टिस शुरू, कोच राहुल द्रविड़ उमरान मलिक को टिप्स देते दिखे, Video

बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर लसिथ मलिंगी की गेंदबाजी एक्शन बेहद ही कमाल की थी. मलिंगा अपनी गेंदबाजों के दौरान सही यॉर्कर डालने के लिए मशहूर हुए थे तो वहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल एडम्स गेंदबाजी करते समय ऐसे झुक जाते थे कि लोग उन्हें 'मेढ़क' तक कहने लगे थे. 

Advertisement

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Tirupati Stampede: हादसे के बाद तिरुपति पहुंचे CM Chandrababu Naidu, लेंगे हालात का जायजा