इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में गुरुवार को युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) शानदार फॉर्म में नजर आए. उन्होंने स्टार इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (Joe Root), बेन स्टोक्स और मोइन अली का विकेट लिया. सबसे पहले बेयरस्टो (Jonny Bairstow) उनकी गेंद का शिकार होकर बोल्ड हुए. उसके बाद चहल ने रूट और स्टोक्स (Ben Stokes) को LBW आउट किया. आखिर में मैच के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर मोइन अली (Moeen Ali) उनके खिलाफ अपना विकेट गंवा बैठे. दूसरे वनडे में चहल की शानदार गेंदबाजी ने टीम को एक अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था. हालांकि बल्लेबाजी में कमजोर पड़ने की वजह से टीम इंडिया (Team India) ये मैच 100 रन से हार गई.
देखिए युजी चहल ने बेयरस्टो, रूट, स्टोक्स और अली को अपना शिकार बनाया
चहल ने जॉनी बेयरस्टो को 38 रन पर बोल्ड, जो रूट को 11 रन LBW, स्टोक्स को 21 रन पर LBW और मोइन अली को 47 रन पर रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराया.
इंग्लैंड के 247 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम टॉप्ली (24 रन पर छह विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने 38.5 ओवर में सिर्फ 146 रन पर सिमट गई. भारत का कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया. हार्दिक पंड्या (29), रविंद्र जडेजा (29), सूर्यकुमार यादव (27) और मोहम्मद शमी (23) ने क्रीज पर टिकने के बाद विकेट गंवाए.
* VIDEO: एक बार फिर विराट कोहली हुए फेल, दूसरे वनडे में जल्दी आउट होने पर दिखे बेहद निराशा
* Babar Azam ने फैंस के दिल को छुआ, Virat Kohli के सपोर्ट में फोटो पोस्ट कर कही ऐसी बात..
* World Championship: नीरज चोपड़ा के लिए बड़ा दिन, देश का पुराना सपना पूरा करना चाहेंगे ‘गोल्डन बॉय'
इंग्लैंड की टीम भी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (47 रन देकर चार विकेट), हार्दिक (28 रन पर दो विकेट) और जसप्रीत बुमराह (49 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 49 ओवर में 246 रन पर ढेर हो गई थी.
इसी के साथ मेजबान टीम ने तीन मैच की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 17 जुलाई (रविवार) को मैनचेस्टर में खेला जाएगा, जो सीरीज का निर्णायक मैच होगा.
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe