बदलते जमाने के साथ क्रिकेट में भी लगातार बदलाव होते रहते हैं. दर्शकों को क्रिकेट के मैदान पर छोटा सा भी बदलाव काफी पसंद आता है. ऐसा ही एक चेंज दिखाई दिया टी20 ब्लास्ट में. सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक वीडियो काफी वायरल हो रही है जिसमें मैच के लिए गेंद को एक कार के जरिए मैदान पर लाई जा रही है.
देखिए वीडियो
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक छोटी सी कार की छत पर एक गेंद रखी हुई है जिसे देखकर हर किसी के चेहरे पर एक मुस्कान आ जाती है. मैदान पर मौजूद खिलाड़ी भी एक बार इस कार को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक सके.
दरअसल यह एक छोटी खिलौने वाली कार है जिसकी छत पर गेंद रखी है और मैदान पर बॉल अकसर अंपायर के हाथ में होती है लेकिन गेंद लाने का ये तरीका भी क्रिकेट फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. इस कार को रिमोट के जरिए कंट्रोल किया जा रहा है. अगर मैच की बात करें तो यॉर्कशायर vs सरे (Yorkshire vs Surrey) के बीच खेले गए पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले ने भी रोमांच की सभी हदें पार कर दी थी सरे को आखिरी ओवर में 6 गेंदों में 5 रनों की जरुरत थी. यार्कशर ने पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर ली थी.
* सेमीफाइनल में हार के साथ सानिया मिर्जा ने Wimbledon को हमेशा के लिए अलविदा कहा
* MSD Birthday: कैप्टन कूल के 41वें जन्मदिन पर लगा बधाइयों का तांता, सोशल मीडिया पर छाए एमएस धोनी