दिल्ली सरकार राजघाट पावर प्लांट की खाली जमीन को नाइटलाइफ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए विकसित कर रही है. राजघाट पावर प्लांट की 45 एकड़ जमीन में से 35 एकड़ बड़े आयोजनों और रिक्रिएशनल पार्क के लिए उपयोग होगी. पावर प्लांट की चिमनी को तिरंगा आकार दिया जाएगा ताकि यह एक पहचान बन सके और गिराने का खर्च बचाया जा सके.