Video: अंपायर ने उड़ाए गेंदबाज के होश, बल्लेबाज को पहले दिया आउट फिर ऐसे मुकर गए

BBL 2021-22: बिग बैश लीग 2021-22 (Big Bash League 2021-22) के 31वें मैच में एक ऐसी घटना हुई जिसने गेंदबाज के होश उड़ा दिए. दऱअसल मेलबर्न स्टार्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच मैच के दौरान एक घटना घटी जिसे देखकर आप लोट पोट हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अंपायर ने उड़ाए गेंदबाज के होश

BBL 2021-22: बिग बैश लीग 2021-22 (Big Bash League 2021-22) के 31वें मैच में एक ऐसी घटना हुई जिसने गेंदबाज के होश उड़ा दिए. दऱअसल मेलबर्न स्टार्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच मैच के दौरान एक घटना घटी जिसे देखकर आप लोट पोट हो जाएंगे.. हुआ ये कि पर्थ स्कॉर्चर्स की पारी के दौरान जब कप्तान एश्टन टर्नर 10 रन पर थे, तभी गेंदबाज जेवियर क्रोन की एक बाउंसर गेंद उनके हेलमेट से लगकर विकेटकीपर के पास गई. जिसपर गेंदबाज ने आउट की अपील की. आउट की अपील किए जाने के बाद अंपायर ने बल्लेबाज टर्नर को आउट करार दे दिया. लेकिन तुरंत ही अंपायर ने अपनी गलती मानी और अपने फैसले से मुकर गए. दरअसल अंपायर बल्लेबाज को नॉट आउट देने ही वाले थे लेकिन गलती से अंपायर ने आउट की अपील होने पर उंगली उठाकर आउट करार दे दिया,लेकिन तुरंत अपने फैसले को बदल लिया.

डेब्‍यूटेंट शेन वार्न को कपिल देव ने हवा में गेंद नचाकर ऐसे किया था आउट, होश उड़ गए थे ,देखें Video

एक पल के लिए गेंदबाज जेवियर को लगा कि उन्हें अपने बीबीएल करियर का पहला विकेट मिल गया था. पहले 3 सेकेंड के लिए गेंदबाज ने खूब जश्न मनाया लेकिन आखिर में अंपायर द्वारा फैसले को बदले जाने पर गेंदबाज जेवियर क्रोन को मायूसी हाथ लगी.

Advertisement
Advertisement

वैसे इस मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन बनाए., कुर्टिस पैटरसन ने 54 और कॉलिन मुनरो ने 40 रन की पारी खेली. वहीं, क़ैस अहमद और हारिस रऊफ को 2-2 विकेट मिले. 

Advertisement

बता दें कि मेलबर्न स्टार्स की टीम के 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आए हैं और उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है. ऐसे में इस मैच में मेलबर्न की टीम में 6 स्थानिय खिलाड़ियों को जगह दी गई.

Advertisement

राशिद खान की 'मिस्ट्री गेंद' पर 21 साल के बल्लेबाज का हैरतअंगेज शॉट, देखकर इंग्लैंड का क्रिकेटर हुआ खुश, देखें Video

मेलबर्न स्टार्स टीम: ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), कैस अहमद (एएफजी), हिल्टन कार्टराईट, जो क्लार्क (इंग्लैंड), ब्रॉडी काउच, टॉम ओ'कोनेल, हारिस रउफ (पीएके), जस्टिन एवेंडानो, लचलान बैंग्स, जेवियर क्रोन, टॉम रोजर्स , पैट्रिक रोवे, चार्ली वाकिमी

पर्थ स्कॉर्चर्स टीम: एश्टन टर्नर (कप्तान), एश्टन एगर, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, लॉरी इवांस (इंग्लैंड), आरोन हार्डी। पीटर हटज़ोग्लू, टायमल मिल्स (इंग्लैंड), डेविड मूडी, लांस मॉरिस, कॉलिन मुनरो (न्यूज़ीलैंड), कुर्टिस पैटरसन, एंड्रयू टाय

'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्‍या है पूरा सच.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: दिल्ली के गाँव का माहौल, अस्पताल की इमारत बनी, सुविधाएं नहीं मिली | Najafgarh
Topics mentioned in this article