Video: कार्तिक त्यागी ने आखिरी ओवर में 1 रन देकर पलट दिया गेम, सहवाग बोले- पंजाब सिर्फ खुद को दोष दे सकता है

PBKS vs RR: कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) ने अंतिम ओवर में सिर्फ एक रन दिया जिससे राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) मुकाबले में मंगलवार को यहां पंजाब किंग्स "(Punjab Kings) को दो रन से हरा दिया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कार्तिक त्यागी ने पलटा मैच

PBKS vs RR: कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) ने अंतिम ओवर में सिर्फ एक रन दिया जिससे राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) मुकाबले में मंगलवार को यहां पंजाब किंग्स "(Punjab Kings) को दो रन से हरा दिया. अंतिम ओवर में पंजाब को जीत के लिए चार रन चाहिए थे. त्यागी की पहली तीन गेंद में सिर्फ एक रन बना जबकि निकोलस पूरन (32) ने विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच थमा दिया. दीपक हुड्डा (00) ने अगली गेंद खाली खेली और फिर सैमसन को कैच थमा गए. अंतिम गेंद पर जीत के लिए रॉयल्स को तीन रन की जरूरत थी लेकिन फाबियन एलेन (नाबाद 00) कोई रन ही बना सके.

IPL 2021: अबु धाबी के बीच पर सचिन तेंदुलकर ने बेटे अर्जुन के साथ ली सेल्फी, बेटी सारा ने यूं किया रिएक्ट

Advertisement

जैसे ही राजस्थान ने शानदार जीत दर्ज की वैसे ही डगआउट रॉयल्स के खिलाड़ियों ने इसका जश्न मनाना शुरू कर दिया तो वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि आखिर में यह क्या हो गया. पंजाब की हार के बाद सहवाग (Virendra Sehwag) ने भी ट्वीट किया और लिखा है कि पंजाब अपने गलतियों से यह मैच हारा है. अपने-आप पवर ही पंजाब की टीम इस हार का ठीकरा फोड़ सकती है. सहवाग ने लिखा, 'वाह! अंतिम ओवर में 4 का बचाव करते हुए, केवल 1 देना,  कार्तिक त्यागी ने शानदार काम किया, पंजाब सिर्फ खुद को दोष दे सकता है.'

Advertisement
Advertisement

इस तरह रॉयल्स के 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स मयंक अग्रवाल (43 गेंद में 67 रन, सात चौके, दो छक्के) और कप्तान केएल राहुल (33 गेंद में 49 रन, चार चौके, दो छक्के) के बीच पहले विकेट की 120 रन की साझेदारी के बावजूद चार विकेट पर 183 रन ही बना सकी.

Advertisement

केएल राहुल का धमाकेदार रिकॉर्ड, आईपीएल में भारत की ओर से सबसे तेज किया यह कारनामा

पूरन और ऐडन मार्कराम (नाबाद 26) तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़कर पंजाब को जीत की दहलीज पर ले गए लेकिन जीत नहीं दिला सके. रॉयल्स ने युवा बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल (36 गेंद में 49 रन, दो छक्के, छह चौके) और महिपाल लोमरोर (17 गेंद में 43 रन, चार छक्के, दो चौके) की तेजतर्रार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 185 रन बनाए थे. 

बता दें कि राजस्थान ने 20 ओवर में 185 रन बनाए थे जिसमें यशस्वी ने 49 और महिपाल लोमरोर ने 43 रन की पारी खेली थी. लोमरोर ने 17 गेंद पर 43 रन की पारी खेलकर आउट हुए. अपनी पारी में लोमरोर ने 4 छक्के और 2 चौके जमाए.

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: AAP ने क्यों दिया कांग्रेस को 24 घंटे का अल्टीमेटम? | Data Centre