बीच मैदान में उस्मान ख्वाजा का किया गया यह 'मूनवॉक' डांस लोगों को बना रहा है दीवाना, आप भी देखें

एडिलेड टेस्ट में उस्मान ख्वाजा ने 'बार्मी आर्मी' के सामने मशहूर 'मूनवॉक' डांस कर जीता लोगों का दिल

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
उस्मान ख्वाजा ने किया 'मूनवॉक' डांस
एडिलेड:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच 'द एशेज' श्रृंखला के तहत जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला बीते 16 दिसंबर से एडिलेड (Adelaide) स्थित ओवल मैदान में खेला जा रहा है. बात करें इस मुकाबले के बारे में तो मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट में विजयश्री हासिल करने के लिए मेहमान टीम इंग्लैंड पर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. 

हाल यह है कि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया द्वारा जीत के लिए मिले 469 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 82 रनों के स्कोर पर अपने चार अहम विकेट गवां दिए हैं. एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में आउट होने खिलाड़ी अबतक रोरी बर्न्स (34), हसीब हमीद (0), डेविड मलान (20) और कप्तान जो रूट (24 हैं. 

यह स्टार खिलाड़ी बनेगा लखनऊ का उपकप्तान! क्रिकेट के मैदान में अनुभव अपार

एडिलेड टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैदान में काफी प्रसन्न नजर आए. उनकी प्रसन्नता का ठिकाना इसी से लगाया जा सकता है कि मैच के दौरान दूसरे खिलाड़ी की जगह मैदान में क्षेत्ररक्षण करने आए उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) समर्थकों के सामने डांस करते हुए नजर आए. 

दरअसल जारी मैच में ख्वाजा सीमारेखा के पास क्षेत्ररक्षण कर रहे थे. इस दौरान दर्शकदीर्घा में इंग्लैंड के समर्थकों जिन्हें 'बार्मी आर्मी' के नाम से भी जाना जाता है की धुन पर वह खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने बीच मैदान में मशहूर मूनवॉक स्टाइल में कुछ डांस किया. 

गुरु राहुल द्रविड़ से केएल राहुल ले रहे हैं अचूक ज्ञान, तस्वीर देखकर आप भी कहेंगे वाह

ख्वाजा के इस डांस मूव्स से क्रिकेट पशंसक इतने खुश हो गए कि उन्होंने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. वहीं कमेंट्री टीम भी उनके इस स्टेप्स से काफी खुश नजर आई. 

Advertisement

भाजपा सांसद ने खिलाड़ी को थप्पड़ क्यों मारा? बात करने से भी कतरा रहे अधिकारी

. ​

Featured Video Of The Day
China की चाल: भारत के पड़ोसी देशों में अराजकता फैलाने की साजिश!