लाल किले ब्लास्ट मामले में पाकिस्तानी आतंकी संगठन का हाथ होने की पुष्टि एक नए प्रपोगैंडा वीडियो से हुई है. यह वीडियो एजेंसियों ने मंगलवार रात डार्क वेब चैनल से रिकवर किया है जो पाकिस्तान स्थित संगठन द्वारा संचालित है. वीडियो में उस्ताद फरहतुल्लाह गौरी के स्वर की पहचान हुई है और असल में शाहिद फैसल ही है.