बिहार चुनाव में मिली हार पर RJD नेता जगदानंद सिंह ने EVM में 25 हजार वोट पहले से होने का दावा किया था. निर्वाचन आयोग ने इस दावे को तकनीकी रूप से असंभव और प्रक्रियागत रूप से गलत बताते हुए पूरी तरह खारिज कर दिया है. आयोग ने स्पष्ट किया कि EVM में कोई बाहरी कनेक्टिविटी नहीं होती जिससे डिजिटल या रिमोट छेड़छाड़ असंभव है.