आईसीसी वर्ल्ड कप सुपरलीग प्वाइंट्स टेबल (World Cup Super League Points Table) में पाकिस्तान (Pakistan) चौथे नंबर पर पहुंच गया है. बता दें कि पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को लगातार 2 वनडे मैच में पटखनी दी है जिसे टीम अब चौथे नंबर पर पहुंच गई है. आईसीसी वर्ल्ड कप सुपरलीग में पाकिस्तान ने अबतक 14 मैच खेले है जिसमें 8 में जीत और 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान के पास 80 प्वाइंट्स है. इसके अलावा भारत की बात की जाए तो टीम छठे नंबर पर हैं. आईसीसी वर्ल्ड कप सुपरलीग में अबतक भारतीय टीम (Indian Criciket Team) ने 12 मैच खेले है जिसमें 8 में जीत और 4 में हार का सामना उसे करना पड़ा है. भारत के पास इस समय 79 प्वाइंट्स हैं. यानि भारत टॉप 5 से बाहर हो गया है, जो यकीनन अब चिंता की बात है.
"मुझे नहीं पता कि वो उसे क्यों रोक रहे हैं", पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने Umran Malik के डेब्यू पर कहा
हैरानी की बात ये है कि भारत से पाकिस्तान 2 स्थान आगे हो गया है. पाकिस्तान के अभी एक वनडे मैच वेस्टइंडीज के साथ और खेलने हैं. दूसरी ओर इस समय भारत सिर्फ टी-20 सीरीज ही खेल रहा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प हो गया है कि क्या भारत आईसीसी वर्ल्ड कप सुपरलीग राउंट में पाकिस्तान से आगे निकल पाएगा.
वैसे, आईसीसी वर्ल्ड कप सुपरलीग में पहले नंबर पर बांग्लादेश की टीम है. बांग्लादेश ने अबतक 18 मैच खेले है जिसमें 12 में जीत और उसे 6 में हार नसीब हुई है. बांग्लदेशी टीम के पास 120 प्वाइंट्स हैं.
शाहीन अफरीदी ने ऐसे अपनी 'तिलिस्म' में बल्लेबाज को फंसाया, OUT होते ही बैटर ने सिर झुका लिया- Video
दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है. इंग्लैंड ने इस दौरान अबतक 15 मैच खेले हैं और इस दौरान उसे 9 में जीत और 5 में हार मिली है. इंग्लैंड के पास 95 प्वाइंट्स हैं. तीसरे नंबर पर चौंकाते हुए अफगानिस्तान की टीम है. अफगानिस्तान ने अबतक इस चक्र में 11 मैच खेले हैं जिसमें 9 में जीत और 2 में हार नसीब हुई है. अफगानिस्तान के पास 90 अंक हैं.
खेल से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe