जब एक खिलाड़ी को नहीं बल्कि पूरी टीम को मिला 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड, पाकिस्तान के साथ भी हुआ है ऐसा अनोखा

मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) या फिर प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match)का पुरस्कार उस खिलाड़ी को दिया जाता है जिस खिलाड़ी के दम पर टीम को जीत मिलने में अहम भूमिका रही हो. लेकिन क्या आप जानते हैं क्रिकेट के इतिहास में ऐसे भी मौके आए हैं जब एक खिलाड़ी को नहीं बल्कि पूरी टीम को प्लेयर ऑफ द मैच (Team Man of the Match awards) के खिताब से नवाजा गया है

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
जब पूरी टीम को मिला 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड

मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) या फिर प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match)का पुरस्कार उस खिलाड़ी को दिया जाता है जिस खिलाड़ी के दम पर टीम को जीत मिलने में अहम भूमिका रही हो. लेकिन क्या आप जानते हैं क्रिकेट के इतिहास में ऐसे भी मौके आए हैं जब एक खिलाड़ी को नहीं बल्कि पूरी टीम को प्लेयर ऑफ द मैच (Team Man of the Match awards) के खिताब से नवाजा गया है. जी, हां, एक नहीं बल्कि 3 बार ऐसा हुआ है जब पूरी टीम को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

37 साल पहले रवि शास्त्री को मिली थी Audi Car, अब हुए इमोशनल, बोले- 'यह भारत की धरोहर है..'

पहली बार 1996 में हुआ ऐसा ('न्यूजीलैंड टीम' को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब)
New Zealand vs West Indies 4th ODI, 1996

Advertisement

साल 1996 में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच जॉर्जटाउन में खेले गए वनडे मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने क्रिकेट वर्ल्ड को चौंका दिया. दरअसल इस मैच में न्यूजीलैंड को 4 रन से जीत मिली लेकिन टीम के सभी खिलाडि़यों ने अंत कर लड़ाई लड़ी और टीम के लिए जीत हासिल की, इसी वजह से इस मैच में न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 3 अप्रैल 1996 को जॉर्जटाउन में खेले गए इस वनडे मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 158 रन ही बना सकी. इसके बाद वेस्टंडीज की टीम 49.1 ओवर में 154 रन बना पाई और कीवी टीम 4 रन से मैच जीतने में सफल रही. दरअसल जब कीवी टीम की पारी 35 ओवर में ही खत्म हो गई थी तो ऐसा माना जा रहा था कि न्यूजीलैंड यह मैच आसानी के साथ हार जाएगी लेकिन कीवी टीम के खिलाड़ियों ने हौसला दिखाया और मजबूत वेस्टइंडीज की पूरी टीम को 154 पर आउट कर मैच का पासा पलट दिया था. उन दिनों न्यूजीलैंड का मैच जीतना वर्ल्ड क्रिकेट में बड़ी बात मानी जाती थी. इस मैच में जीत मिलने के बाद पूरी न्यूजीलैंड टीम को ही प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था. 

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐतिहासिक कमाल, जेम्स एंडरसन-स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी ने रचा इतिहास

Advertisement

दूसरी घटना 1996 में ही घटी ('पाकिस्तान टीम' को मिला प्लेयर ऑफ द मैच)
England vs Pakistan 3rd ODI, 1996

ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में भी कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा पूरी क्रिकेट वर्ल्ड ने की थी. दरअसल इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 247 रन बनाए जिसके बाद पाकिस्तान ने यह मैच 8 विकेट खोकर 50वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत लिया था. पाकिस्तान की ओर से सईद अनवर ने 61. शाहिद अनवर ने 37. एजाज अहमद ने 59 और आमिर सोहेल ने 29 रन की पारी खेली थी.  दरअसल शाहिद अनवर और सईद अनवर ने पहले विकेट के लिए 93 रन जरूर जोड़े थे लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी पारी लड़खड़ा गई थी. टीम के 6 विकेट 199 रन पर गिर गए थे. यहां से मैच पाकिस्तान की टीम लगभग हार गई थी लेकिन टीम के जज्बे को आगे रखकर रशीद लतीफ ने क्रीज पर डटकर इंग्लैंड गेंदबाजों का सामना किया और 28 गेंदों पर 31 रन बनाकर टीम को जीत दिली दी. इस मैच में पाकिस्तान के सभी खिलाड़ियों का बराबर योगदान था जिसके कारण पाकिस्तान को यह जीत मिली थी. यही कारण रहा कि इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब किसी एक खिलाड़ी को नहीं बल्कि 'पाकिस्तान टीम' को दिया गया.

Advertisement

दीपक चाहर की शादी के बाद बहन मालती को सता रहा है यह डर, 'आगे विश्व कप है इसलिए हनीमून में..'

टेस्ट मैच में भी आया एक मौका (5th Test, Centurion, January 15 - 18, 1999, SA vs WI)
West Indies vs South Africa 5th Test 1999

टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ऐसा मौका 1999 में आया था, जब सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच खेला गया था. 15-18 जनवरी 1999 को खेले गए इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका 351 रन से मैच जीतने में सफल रही थी. इस मैच में साउथ अफ्रीका के सभी खिलाड़ियों ने गजब का खेल दिखाया था, जिसके कारण ही मैच जीतने पर एक खिलाड़ी को नहीं बल्कि 'टीम' को प्लेयऱ ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

डेरिल मिशेल और टॉम ब्लंडेल का रिकॉर्डतोड़ कमाल, Lord's टेस्ट में ऐसा कर दोहराया इतिहास

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq के घर 2 किलोवाट का कनेक्शन, 16 किलोवाट ख़र्च | News Headquarter
Topics mentioned in this article