पिता चलाते हैं फ्रूट की दुकान, बेटा फेंकता है 152. 95 KMPH की रफ्तार से गेंद, अब भारतीय सिलेक्टरों ने लगायी मुहर

21 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने करियर में अभी तक केवल एक लिस्ट-A मैच खेला है और 8 टी20 मैच खेले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
भारतीय सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने 14 सदस्यीय टीम (India A team) का ऐलान किया है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अब टीम के साथ साउथ अफ्रीका के दौरे पर जा रहे हैं
आईपीएल में दिखा चुके हैं अपनी स्पीड का जलवा
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने चार मैचों में छह विकेट हासिल किए

भारतीय टीम (Team India) को भी अब जल्दी ही शोएब अख्तर, ब्रैट ली और शेन बांड जैसा तेज गेंदबाज मिलने वाला है. भारतीय क्रिकेट को वैसे तेज गेंदबाजों के लिए नहीं जाना जाता लेकिन अब समय बदलने वाला है. चलिए आपको बताते हैं हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. दरअसल आईपीएल के नए स्पीडस्टार गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को भारतीय ए टीम (India A team) में शामिल कर लिया है और वे अब टीम के साथ साउथ अफ्रीका के दौरे पर जा रहे हैं. 21 साल के जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय ए टीम में जगह दी गई है. इस टीम की कप्तानी गुजरात के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज प्रियांक पांचाल कर रहे हैं. 23 नवंबर ने भारत के लिए अफ्रीका दौरे की शुरुआत होने जा रही है.

'दो ग्रुप में बंटी हुई है भारतीय टीम, विराट कोहली भी लेंगे जल्दी टी20 से संन्यास'

भारतीय सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने 14 सदस्यीय टीम (India A team) का ऐलान किया है जो अफ्रीका में तीन, चार दिवसीय मैच खेलेगी. 

21 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने करियर में अभी तक केवल  एक लिस्ट-A मैच खेला है और 8 टी20 मैच खेले हैं. आज तक उमरान मलिक ने लाल गेंद से प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. टी20 वर्ल्डकप से पहले यूएई में अपनी रफतार ने उमरान ने सभी को प्रभावित किया था. रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुकाबले में हैदराबाद (SRH) की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 152. 95 किली मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. 

Advertisement

आंकड़े बोलते हैं, जानिए कप्तान के रूप में रोहित के Record और Stats

उमरान मलिक (Umran Malik) के पिता एक फ्रूट की दुकान चलाते हैं. रेलवे के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही उमरान ने तीन विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने करन शर्मा को अपनी स्पीड से आउट किया था. जारी सैयद मुश्ताक अली ट्ऱॉफी में अपने चार मैचों में उमरान ने छह विकेट हासिल किए हैं हालांकि जे एंडके अपने ग्रुप सी में सबसे नीचे रही है. 

Advertisement


अभी हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रियांक पांचाल गुजरात की कप्तानी कर रहे हैं. गुजरात ने अपने ग्रुप डी में टॉप किया है इसलिए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. 
अफ्रीका दौरे के लिए  भारतीय 'ए' टीम (India A team): प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), के गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी , उमरान मलिक, ईशान पोरेल, अर्जन नागवासवाला

Advertisement

भारत ए का कार्यक्रम इस प्रकार है:

पहला चार दिवसीय मैच ब्लोमफोंटेन में

23 से 26 नवंबर : पहला चार दिवसीय मैच ब्लोमफोंटेन में

29 नवंबर से दो दिसंबर: दूसरा चार दिवसीय मैच ब्लोमफोंटेन में

6 से 9 दिसंबर: तीसरा चार दिवसीय मैच ब्लोमफोंटेन में

(इनपुट भाषा)

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर India Air Force का बड़ा बयान, कहा- ऑपरेशन अभी जारी है | India-Pakistan Tension