पेरिस के लूव्र म्यूजियम में दिन के समय नकाबपोश चोरों ने चार मिनट के अंदर नौ कीमती ज्वेलरी चुरा लीं. चोरी हुए गहनों में नेपोलियन बोनापार्ट और महारानी यूजिनी के संग्रह के महत्वपूर्ण टुकड़े शामिल थे. चोरी लगभग म्यूजियम के पुलिस मुख्यालय से 800 मीटर दूर हुई, जिसकी कीमत लगभग दो सौ करोड़ रुपये बताई गई है.