गोपालगंज पुलिस ने खुर्द गांव में साइबर फ्रॉड मामले में एक करोड़ पांच लाख की नकदी और ज्वेलरी बरामद की छापेमारी में 85 पासबुक, 75 एटीएम, 28 चेकबुक, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, लैपटॉप, मोबाइल फोन जब्त की गई. बरामद अधिकांश एटीएम और पासबुक बेंगलुरु और रांची से कूरियर के माध्यम से मंगाए गए थे.