रवींद्र जडेजा के हाथ से बह रहा था खून, फिर भी अंपायर ने हाथ से निकलवा दी पट्टी, आपने देखा?

Ravindra Jadeja, India vs Australia 1st Semi Final: सोशल मीडिया पर रवींद्र जडेजा की कुछ तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें चोटिल होने के बावजूद उन्हें अपने हाथ से पट्टी को हटाते हुए देखा जा सजता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रवींद्र जडेजा हुए चोटिल

Ravindra Jadeja, India vs Australia 1st Semi Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज (चार मार्च) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई स्थित दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा जबर्दस्त लय में नजर आ रहे हैं. मगर क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर भी निकलकर सामने आ रही है. जडेजा विपक्षी टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ की तरफ से खेले गए एक तेज तर्रार शॉट को रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए. जिसके बाद मैदान में उन्हें हाथ में पट्टी बांधकर गेंदबाजी करते हुए देखा. मगर विपक्षी खिलाड़ियों के सवाल उठाए जाने का बाद उन्हें अपना पट्टी खोलना पड़ा. जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. 

चोट के बाद जडेजा के हाथ से बह रहा था खून 

रवींद्र जडेजा जिस दौरान चोटिल हुए. उस दौरान उनके हाथ से ज्यादा तो नहीं, फिर भी खून बहते हुए देखा गया था. जिसकी वजह से भारतीय ऑलराउंडर ने हाथ पर पट्टी बांधकर खेलने का निर्णय लिया. मगर जब वह गेंदबाजी करने के लिए आए तो उन्हें अपना पट्टी खोलना पड़ा. जिसके बाद उनके हाथ से फिर से खून बहने लगा. हालांकि, इसके बावजूद भारतीय स्टार ने हार नहीं मानी और गेंदबाजी करना जारी रखा.

Advertisement

जडेजा ने मार्नस लाबुशेन और जोश इंगलिस को लौटाया पवेलियन 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी अहम मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने खबर लिखे जाने तक दो सफलता प्राप्त की है. उनके शिकार और को नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलियाई मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और विस्फोटक विकेटकीपर खिलाड़ी जोश इंगलिस बने हैं. 

Advertisement
Advertisement

भारतीय ऑलराउंडर ने लाबुशेन को 29 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर एलबीडब्ल्यू करते हुए, जबकि इंगलिस (11) को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम का स्कोर 28.1 ओवरों की समाप्ति के बाद चार विकेट के नुकसान पर 146 रन है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने वनडे में बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, यकीन करना मुश्किल


 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Prof. Ali Khan | Operation Sindoor | Supreme Court | Jyoti Malhotra | Balochistan
Topics mentioned in this article