Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कीवी गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने जैसे ही पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को आउट किया वैसे ही टी-20 इंटरनेशनल (T20I) में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए. साउदी टी-20 इंटरनेशनल में विकेटों का शतक जमाने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. साउदी से पहले ऐसा कमाल का कारनामा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने किया है. शाकिब इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. शाकिब के नाम 117 विकेट दर्ज है. इसके अलावा मलिंगा ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में कुल 107 विकेट लिए थे. साउदी ने अपने 100 विकेट 84वें मैच में हासिल किया है. वहीं. शाकिब ने 92 और मलिंगा ने भी 84 मैच में ही 100 विकेट इस फॉर्मेट में पूरे किए थे.
सबसे तेज 100 विकेट पूरा करने के मामले में साउदी ने श्रीलंका के महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा की बराबरी कर ली है. मलिंगा ने भी अपने 100 विकेट 84 मैच में पूरे किए थे.
इसके अलावा राशिद खान भी 100 विकेट पूरा करने से सिर्फ एक विकेट की दूरी पर हैं. राशिद ने टी-20 इंटरनेशनल में अबतक 99 विकेट हासिल कर लिए हैं. राशिद 1 विकेट लेते ही टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. राशिद के नाम 99 विकेट 52 मैच में आए हैं. वहीं, इसके अलावा शाहिद अफरीदी ने 99 मैच खेलकर 98 विकेट इस फॉर्मेट में लिए थे.
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 8 विेकट पर 134 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज रऊफ ने 4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पारी को चरमरा दिया था. पाकिस्तान के कप्तान बाबर ने मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था.
VIDEO: IPL 2021: अगले साल से IPL में 2 नई टीमें, नए खिलाड़ियों को मिलेगा मौका