IND vs NZ T20I Series: ईशान को मिला भाग्य का साथ! आखिरी दो मैचों से भी बाहर हुए तिलक वर्मा, अय्यर को लेकर हुआ यह फैसला

India vs New Zealand T20I Series, Tilak Varma out: तिलक वर्मा फिट नहीं हो पाए हैं और वो न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बचे दोनों टी20 अंतरराष्ट्रीय से बाहर हो गए हैं. जबकि श्रेयस अय्यर, जो शुरुआत में सिर्फ तीन मैचों के लिए टीम का हिस्सा थे, वो बचे मैचों में भी टीम से जुड़े रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tilak Varma: ईशान को मिला भाग्य का साथ! आखिरी दो मैचों से भी बाहर हुए तिलक वर्मा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर रहेंगे.
  • ईशान किशन ने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और ओपनिंग के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है.
  • तिलक की सर्जरी के बाद वे अभी रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं और फरवरी में टी20 विश्व कप से पहले टीम में शामिल होंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

India vs New Zealand T20I Series, Tilak Varma out: तिलक वर्मा की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए श्रेयस अय्यर आखिरी दो टी20 मैचों में भी टीम के साथ बने रहेंगे. अय्यर को पहले तीन मैचों के लिए तिलक की जगह टीम में लिया गया था. उम्मीद की जा रही थी कि तिलक चौथे टी20 तक फिट होकर वापस आ जाएंगे, लेकिन अब तिलक न्यूजीलैंड के खिलाफ बाकी 2 टी20 मैचों से भी बाहर रहेंगे. इसलिए उनकी जगह टीम में शामिल किए गए श्रेयस अय्यर को बरकरार रखा गया है. वहीं तिलक के बाहर होना का सीधा फायदा ईशान किशन को मिला है.

 ईशान ने बीते दो मैचों में विस्फोटक पारी खेली थी और ओपनिंग के लिए अपना दावा मजबूत किया है. दूसरी तरफ संजू फ्लॉप हुए हैं. ईशाान ने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में 13 गेंदों में 28 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरे मुकाबले में उन्होंने 32 गेंदों में 76 रन बनाए थे. हालांकि, पहले मैच में वो फ्लॉप पहे थे. तिलक के फिट नहीं होने का मतलब है कि ईशान के पास वर्ल्ड कप से पहले दो और मौके होंगे. ऐसे में वो इन दोनों को भुनाना चाहेंगे.

23 साल के तिलक वर्मा को इस महीने की शुरुआत में विजय हजारे ट्रॉफी के मैच के दौरान राजकोट में सर्जरी की जरूरत पड़ी थी. वह अभी बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं, उन्होंने रिहैब शुरू कर दिया है, और पूरी तरह फिट होने के बाद 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए मुंबई में टीम में शामिल होंगे. 

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा,"तिलक वर्मा ने शारीरिक प्रशिक्षण शुरू कर दिया है. बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपने रिहैबिलिटेशन में वह लगातार बेहतर कर रहे हैं. उन्हें पूरी मैच फिटनेस हासिल करने के लिए और समय चाहिए होगा और वह चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी दो टी20 के लिए उपलब्ध नहीं होंगे." बीसीसीआई ने कहा,"तिलक 3 फरवरी को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 के लिए इंडिया के वार्म-अप मैच से पहले मुंबई में स्क्वाड से जुड़ेंगे. पुरुष चयन समिति ने सिफारिश की है कि श्रेयस अय्यर बाकी मैचों के लिए तिलक वर्मा की जगह बने रहेंगे."

श्रेयस अय्यर को तिलक वर्मा की जगह टी20 सीरीज में शामिल जरूर किया गया है, लेकिन उन्हें किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है. वह दिसंबर 2023 के बाद से भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेले हैं. 

आखिरी 2 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई.

यह भी पढ़ें:  टीम इंडिया की नजर अब पाकिस्तान के सफाए पर, भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के साथ रचा इतिहास

Advertisement

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान सिर्फ भारत के मैच नहीं खेलेगा? पाकिस्तानी मीडिया में क्या चल रहा है

Featured Video Of The Day
Republic Day 2026 Attari Wagah Border LIVE: बॉर्डर पर जय घोष, उड़ेंगे Pakistan के होश | NDTV India