मुंबई के संजय गांधी नेशनल पार्क में अतिक्रमण हटाने के प्रयास के दौरान पुलिस और वन विभाग की टीम पर पथराव हुआ. स्थानीय निवासियों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया और अतिक्रमण हटाने के आदेश के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया. कोर्ट ने नेशनल पार्क की जमीन से गैर-आदिवासी परिवारों के अतिक्रमण को ध्वस्त करने का आदेश दिया है.