UGC ने 15 जनवरी 2026 से देशभर में नए नियम लागू किए हैं, जो भेदभाव खत्म करने पर केंद्रित हैं. नए UGC नियमों में OBC वर्ग को भी जातिगत भेदभाव की श्रेणी में शामिल किए जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है. BJP सांसद निशिकांत दुबे ने EWS आरक्षण का जिक्र करते हुए UGC की भ्रांतियों को जल्द दूर होने की बात कही है.