"इस टीम रोहित में जुनून और जोश का अभाव', पूर्व ऑलराउंडर लगातार दो हार के बाद बरसे

Ban vs ind: बांग्लादेश के हाथों दो वनडे में मिली हार के बाद टीम इंडिया से पूर्व दिग्गज खासे गुस्से में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारतीय टीम की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

पूर्व कोच मदनलाल ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे श्रृंखला में मिली हार के लिये वीरवार को भारत की आलोचना करते हुए कहा कि टीम में जज्बे और जुनून की कमी थी. भारत बुधवार को दूसरे वनडे में पांच रन से हारकर तीन मैचों की वनडे श्रृंखला गंवा बैठा. पहले वनडे में बांग्लादेश ने एक विकेट से जीत दर्ज की थी. मदनलाल ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘निश्चित रूप से यह भारतीय टीम सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रही. मैंने पिछले कुछ समय में टीम में वो जज्बा नहीं देखा. मैंने पिछले दो वर्षों में उनमें ‘जोश' नहीं देखा.'

SPECIAL STORIES:

पत्नी रिवाबा ने जीता चुनाव, तो रवींद्र जडेजा को लेकर आयी फनी मीम्स की बाढ़

LPL: श्रीलंका प्रीमियर लीग में मुश्किल कैच लेने में चमिका करुणारत्ने के चार दांत टूट गए, video

Ban vs Ind: बांग्लादेश से लगातार दो वनडे हारने के बाद बीसीसीआई ने लिया यह फैसला, report

उन्होंने कहा, ‘वे भारतीय टीम की तरह बिलकुल भी नहीं लग रहे थे. देश के लिये खेलने के जुनून की कमी थी. या तो वे बहुत थके हुए थे या फिर वे बस लय में बह रहे थे. यह गंभीर चिंता का विषय है.' इस साल चोटों से जूझने वाले दीपक चाहर दूसरे वनडे में अपने कोटे के ओवर भी नहीं डाल सके. भारतीय टीम फिटनेस संबंधित मुद्दों से जूझ रही है, जिसमें स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आल राउंडर रवींद्र जडेजा भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं.

खिलाड़ियों के फिटनेस मुद्दों की ओर इशारा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा था कि भारत देश के लिये आधे फिट खिलाड़ियों को नहीं खिला सकता. मदनलाल ने कहा कि अगर कप्तान यह कह रहा है तो कहीं न कहीं कुछ गलत है. उन्होंने कहा, ‘इसके लिए कौन जिम्मेदार है? क्या इसके लिये ट्रेनर जिम्मेदार हैं? अनफिट खिलाड़ी क्यों जा रहे हैं? आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हो और नतीजा आपके सामने है.'

Advertisement

ये भी पढ़े-

Ind vs Ban: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम को कैसे मिला 'डबल फ्री-हिट' खेलने का मौका, यहां पढ़िए

IND vs BAN: चोटिल अंगूठे के साथ रोहित शर्मा ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports Hindi

Advertisement
Featured Video Of The Day
MP Board Result 2025: 12वीं की Topper बनी Priyal Dwivedi, NDTV को बताया कितनी घंटे पढ़ाई की