RJD ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त तीन नेताओं को छह वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित किया है. सीताराम यादव और उनके पुत्र राकेश रंजन, राजेश कुमार के खिलाफ पार्टी ने अनुशासनहीनता का आरोप लगाया है. सीताराम यादव के पुत्र राकेश रंजन ने निर्दलीय उम्मीदवार बनकर राजद के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार किया था.