अन्ना हजारे ने कहा कि मंत्रियों के बच्चों के गलत कामों के लिए मंत्रियों को ही जिम्मेदार ठहराना चाहिए।. पार्थ पवार की कंपनी ने 1800 करोड़ की जमीन मात्र 300 करोड़ में खरीदी. उस पर स्टांप ड्यूटी चोरी का आरोप भी है. इस मामले में दो FIR दर्ज हुई हैं, एक जमीन खरीद में अनियमितता और दूसरी अवैध जमीन हड़पने से संबंधित है.