भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते सैन्य तनाव के बीच पूर्व कप्तान रवि शास्त्री (Shastri hails Modi) मोदी सरकार की तारीफ की है. पूर्व ऑलराउंडर ने पाकिस्तान के खिलाफ कई गई कार्रवाई के लिए पीए नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के साथ ही भारत की सेना की भी जमकर तारीफ की है. मोदी को शास्त्री ने सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्रधानमंत्री करार दिया है. शास्त्री ने शुक्रवार को आधिकारिक X हैंडल से लिखा, 'मैंने अपने खेल करियर में कई टीमों को एकजुट होते देखा है, लेकिन यह पहला मौका है, जब मैं 150 करोड़ की आबादी वाला भारत ने मजबूती के साथ एक होकर मैदान संभाला है. ऐसा हमारी शानदार सशस्त्र सेना और G.O.A.T (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) नरेंद्र मोदी जी और उनकी सरकार के नेतृत्व में हुआ है. झुक कर आपको सलाम! जय हिंद
वैसे शुक्रवार को इस मुद्दे पर मैसेज पोस्ट करने वाले वर्तमान टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव एक और क्रिकेटर रहे, जिन्होंने भारत की सेना के लिए संदेश पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि पाकिस्तान के खिलाफ के खिलाफ किए शानदार जवाब के लिए वह बहुत ज्यादा गौरवान्वित हैं. सूर्यकुमार ने लिखा, 'अपनी सेना और उनके पलटवार के लिए बहुत ही ज्यादा गर्व है. आपके कारण हम अपने घरों में सुरक्षित हैं. आपकी शक्ति और सीमा पर हमारी रक्षा के लिए आपको बड़ा सलाम. हम आपका शुक्रिया अदा करते हैं, जय हिंद.'
दोनों देशों के तनाव की बात करें, तो पाकिस्तान के ड्रोन हमले शुक्रवार को भी जारी रहे. और करीब साढ़े आठ बजे के आस-पास पाकिस्तान की ओर से करीब 26 भारतीय शहरों को निशाना बनाकर ड्रोन हमला किया गया, जिसे भारत ने पूरी तरह से नाकाम कर कर दिया. पाकिस्तान से बारामुल्ला से लेकर तक के दायरे में कई शहरों पर हमले लिए. इसमें पठानकोट सहित पंजाब के कई शहर शामिल रहे.














