"इस वजह से हमने उन्हें टीम में चुना है", "चोटिल" अय्यर के चयन को लेकर उठे सवालों पर चीफ सेलेक्टर अगरकर ने दी सफाई

India vs Australia: सोमवार रात भारतीय टीम का ऐलान हुआ, तो एक बड़ा वर्ग हैरान रह गया कि चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए श्रेयस अय्यर को कैसे टीम में चुन लिया गया

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

सोमवार रात BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, तो करोड़ों फैंस और पंडित कई पहलुओं से चौंक से गए, लेकिन जिस बात ने हैरान किया,  वह रहा चोटिल चल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का चयन रहा. और अब उन्हें लेकर सवाल गहराते जा रहे हैं. मसलन वह पूरी तरह फिट भी हैं? अगर फिट हो भी गए, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर चार पर फॉर्म हासिल कर पाएंगे भी? वगैरह-वगरैह. पिछले दिनों ही अय्यर कमर में एंठन के कारण खत्म हुए Asia Cup 2023 के सुपर-4 राउंड से बाहर हो गए थे. और फिर फाइनल तक बाहर ही रहे. और प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को भी सफाई देनी पड़ी. 

यह भी पढ़ें: 

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए शुरुआती दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल करेंगे कप्तानी

इस वजह से मैंने ट्रेनर के मैसेज के बाद सिराज को स्पैल से हटा दिया, कप्तान रोहित ने किया खुलासा

अगरकर ने सवाल के जवाब में कहा कि यह 28 वर्षीय बल्लेबाज पूरी तरह फिट हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. अगर  भले ही ऐसा कह रहे हों, लेकिन तमाम फैंस और पूर्व क्रिकेटरों के मन में सवाल तो तैर ही रहा है कि कहीं कमर में चोट फिर से तो नहीं उभर जाएगी. 

Advertisement

चीफ सेलेक्टर ने कहा कि अय्यर को स्ट्रेस फ्रैक्चर नहीं हुआ. अगर ऐसा होता है, वह टीम में नहीं होते. चाहे फील्डिंग हो या बैटिंग, वह अच्छा कर रहे हैं. और यही वजह है कि हमने उन्हें टीम में चुना है. हमें पूरा भरोसा है कि अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनो मैंचों में खेलेंगे. पूर्व पेसर ने कहा कि पिछले कुछ महीनों के दौरान अय्यर ने  फिट होने के लिए अविश्वसनीय रूप से खुद पर काम किया है. सौभाग्य की बात यह है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी, लेकिन उन्हें निगल हो गया था. बहरहाल, अब वह ठीक हैं और हमें भरोसा है कि वह कंगारुओं के खिलाफ तीनों मैचों में खेलेंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death Update: पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक