कुछ ऐसे "हटाने के फैसले" से विराट कोहली को दूर रखा गया, inside Story

विराट से कप्तानी जिस अंदाज में ली गयी, वह प्रक्रिया फैंस और पूर्व क्रिकेटरों को रास नहीं आयी. कोहली के ऐलान करने से पहले ही बोर्ड ने कोहली से कप्तानी लिए जाने की सूचना को सार्वजनिक कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
विराट को लेकर किस्से-कहानयां अगले कुछ कई दिन चर्चाओं में रहने जा रही हैं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • "विराट वनडे कप्तानी छोड़ने पर विचार कर रहे थे"
  • "विराट फैसले को लेकर बयान जारी करने वाले थे"
  • बीसीसीआई ने नहीं किया इंतजार?
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

विराट कोहली (Virat Kohli) की वनडे कप्तानी चली गयी है और कुछ इस तरह की खबरें आ रही हैं कोहली को बीसीसीआई (BCCI) ने कप्तानी छोड़ने के लिए विराट को 48 घंटे का समय दिया था, लेकिन जब विराट की तरफ से कोई जवाब नहीं आया, तो बोर्ड को फैसला लेना ही पड़ा. अब खबर आ रही हैं कि विराट वनडे कप्तानी छोड़ने के बारे में विचार कर रहे थे. और ऐसा रवि शास्त्री ने भी कुछ दिन पहले कहा था कि कोहली जल्द ही वनडे कप्तानी भी छोड़ सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद जब विराट से कप्तानी जिस अंदाज में ली गयी, वह प्रक्रिया फैंस और पूर्व क्रिकेटरों को रास नहीं आयी. कोहली के ऐलान करने से पहले ही बोर्ड ने कोहली से कप्तानी लिए जाने की सूचना को सार्वजनिक कर दिया.

यह भी पढ़ें: एमएसके प्रसाद का रहाणे के आलोचकों को कड़ा जवाब, बताया इस वजह से उनका टीम में रहना जरुरी

सूत्रों और विराट के नजदीकियों के अनुसार विराट अपनी वनडे कप्तानी के बारे में बयान जारी करने पर विचार कर रहे थे. और कभी भी यह बयान जारी हो सकता था, लेकिन इससे पहले ही यह खबर आ गयी. रिपोर्ट्स के अनुसार सेलेक्टरों ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम चयन के लिए विराट से वर्चुल मुलाकात भी की थी. इसके बाद विराट की अनुपस्थिति में बाद में हुई मीटिंग में विराट को हटाने का फैसला कर लिया गया. 

सूत्रों के अनुसार जब विराट को रोहित को रहाणे की जगह अगला उप-कप्तान बनाए जाने के बारे में सूचित किया गया, तो उन्होंने इस पर कोई आपत्ति जाहिर नहीं की. न ही चयनित खिलाड़ियों को लेकर ही कोहली ने कुछ कहा. इस मीटिंग में सौरव गांगुली और जय शाह भी उपस्थित थे. 

यह भी पढ़ें:  पूर्व ऑलराउंडर टेस्ट कप्तान विराट कोहली के समर्थन में आगे आए, बोले कि...

सूत्रों के मुताबिक टीम सेलेक्शन होने के बाद एक और मीटिंग और चीफ सेलेक्टर ने वनडे कप्तान के बदलने का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव पर बाकी चारों सेलेक्टरों ने भी अपनी मुहर लगा दी. इस बैठक में गांगुली और शाह उपस्थित नहीं थे. बहरहाल, अब यह देखना होगा कि विराट की क्या प्रतिक्रिया आती है और टेस्ट सीरीज के दौरान उनका रवैया और बॉडी लैंग्वेज कैसी रहती है और वह मीडिया के सवालों का क्या जवाब देते हैं. 

VIDEO: जानिए कि विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?

Featured Video Of The Day
Ganesh Chaturthi: क्यों होनी चाहिए गणेश मूर्ति में शस्त्र? Sunil Deodhar ने बताई वजह | Delhi News