ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान Tim Paine बोले- T20 World Cup में अफगानिस्तान क्रिकेट का बहिष्कार कर सकती हैं टीमें

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टीम पेन (Tim Paine) ने अफगानिस्तान क्रिकेट (Afghanistan Cricket Team) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. टिम पेन का मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान क्रिकेट को लेकर दूसरी टीमें अहम फैसला ले सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
T20 World Cup में अफगानिस्तान क्रिकेट का बहिष्कार कर सकती हैं टीमें

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टीम पेन (Tim Paine) ने अफगानिस्तान क्रिकेट (Afghanistan Cricket Team) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. टिम पेन का मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान क्रिकेट को लेकर दूसरी टीमें अहम फैसला ले सकती है. पेन ने कहा कि, यदि अफगानिस्तान में महिलाओं के क्रिकेट खेलने को बैन करती है तो इसका असर टी-20 वर्ल्ड कप (T20 WC) पर पड़ेगा. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान ने कहा कि, टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के साथ खेलने से टीमें मना कर सकती है. टिम पेन ने एसईएन रेडियो से कहा,  मुझे लगता है कि टीम-दर-टीम इसपर चर्चा की जाएगी.' उन्होंने आगे कहा कि, मुझे नहीं लगता कि हम उन देशों से जुड़ना चाहते हैं, जिनके फैसले अपनी आधी आबादी को ही ध्यान में रखकर लिए जाते हैं. मेरा मानना है कि अगर टीमें अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने से इन्कार कर देती हैं तो उसका टी20 विश्व कप में हिस्सा लेना असंभव होगा.'

बता दें कि ICC के नियमों के तहत, टेस्ट खेलने वाले देशों में एक सक्रिय महिला टीम होनी चाहिए और ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को कहा कि वह नवंबर में होबार्ट में अफगानिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट रद्द कर देगी जब तक कि तालिबान पीछे नहीं हटता.

ये भी पढ़ें 
* मैदान में घुसकर गेंद लेकर भागने वाले कुत्ते को ICC ने दिया अवार्ड, Video ने इंटरनेट पर मचाई धूम
* IPL 2021 से हटे 15 खिलाड़ी, प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स को लगा जोर का झटका, देखें पूरी लिस्ट
* Suryakumar Yadav ने अपना बर्थडे पर वाइफ के साथ क्वारंटीन में रहते हुए ऐसे सेलिब्रेट किया
* हम सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच चाहते हैं, एकमात्र टेस्ट नहीं, सौरव गांगुली ने कहा

Advertisement

दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि महिलाओं पर शासन के रुख से कैसे निपटा जाए और अफगान पुरुष टीम अभी भी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक इस प्रतियोगिता में भाग लेगी या नहीं.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान ने इसके बारे में आगे कहा कि,  "कैसे इस तरह की टीम को आईसीसी प्रतियोगिता में खेलने की अनुमति दी जा सकती है. ऐसा बहुत मुश्किल है. उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होते देखना या देशों का बहिष्कार करना सचमुच बहुत मुश्किल होने वाला है, मुझे लगता है, कुछ ऐसा होगा जिस पर टीमें उस विश्व कप की पूर्व संध्या पर चर्चा करेंगी.'

Advertisement

VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान . ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Verification: सीमांचल में Aadhar Card का सच सामने आया | Khabron Ki Khabar