Team India New Coach : "काफी उत्सुक हूं ...", टीम इंडिया का कोच बनना चाहता है यह पूर्व दिग्गज

Team India New Coach, भारतीय टीम का नया कोच कौन होगा, इसको लेकर अब बहस तेज हो गई है. वहीं, अब एक ऐसे दिग्गज का नाम सामने आया है जो भारतीय टीम का नया कोच बनने के लिए अपना आवेदन बीसीसीआई को सौंप सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Justin Langer बनना चाहते हैं टीम इंडिया के नए कोच

Team India New Coach:  BCCI ने सोमवार को सीनियर पुरुष राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. बीसीसीआई (BCCI) की प्रेस रिलीज करके इस बारे में जानकारी दी है. प्रेस रिलीज में जय शाह के हवाले से कहा गया है कि,"चयन प्रक्रिया में आवेदनों की गहन समीक्षा, उसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का मूल्यांकन शामिल होगा." बीसीसीआई ने मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करने की समयसीमा  27 मई शाम छह बजे तक निर्धारिक की है. नए कोच का कार्यकाल 3.5 साल के लिए होगा, जिसकी शुरुआत टी20 विश्व कप के ठीक बाद 1 जुलाई 2024 से होगी और यह  31 दिसंबर 2027 तक का होगा. इसके अलावा बीसीसीआई ने ये भी कहा है कि कोच के लिए आवदन वही शख्स दे सकते हैं जिनकी उम्र  60 साल  से कम हो.

ये भी पढ़े-  मैथ्यू हेडन की भविष्यवाणी, चेन्नई सुपरकिंग्स नहीं बल्कि इस टीम को बताया IPL 2024 का विजेता

ऐसे में अब देखना है कि भारतीय टीम के नए कोच के लिए कौन-कौन से दिग्गज अपना आवेदन देते हैं. वहीं अब टाइम्स ऑफ इ़ंडिया के रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच और वर्तमान में आईपीएल में लखनऊ की कोचिंग करने वाले जस्टिन लैंगर (Justin Langer) भारतीय टीम का हेड कोच बनने के लिए अपना आवेदन बीसीसीआई को सौंप सकते हैं. 

दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान लैंगर से उनसे पूछा गया कि "क्या आप टीम इंडिया के हेड कोच के लिए अपना आवेदन देंगे. इस सवाल ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज ने रिएक्ट किया और कहा, "हां मैं काफी उत्सुक हूं. लेकिन मैंने इसके लिए कभी नहीं सोचा है.  मैं दबाव जैसी स्थिति को समझता हूं इसलिए मेरे मन में किसी भी इंटरनेशनल कोच के लिए काफी सम्मान है. जहां तक टीम इंडिया को कोचिंग करने की बात है तो ये मेरे लिए काफी असाधारण भूमिका हो सकती है.  भारतीय क्रिकेट में काफी प्रतिभा है, टीम इंडिया को कोच बनना यकीनन मेरे लिए आकर्षक होगा."

Advertisement

ये भी पढ़े-  विवियन रिचर्ड्स ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया T20 World Cup 2024 का विजेता

ये भी पढ़े-  शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा धमाका कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

शाह ने यह भी कहा कि मौजूदा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अगर अपना कार्यकाल बढ़ाना चाहते हैं तो इस पद के लिए दोबारा आवेदन कर सकते हैं. शाह ने मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में बातचीत के दौरान कहा, "हम अगले कुछ दिनों में आवेदन मंगाएंगे, राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में खत्म हो रहा है. अगर वह दोबारा आवेदन करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं. बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच जैसे कोचिंग स्टाफ का फैसला नए कोच के परामर्श के बाद किया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election: Arvind Kejriwal के पूर्व आवास को लेकर SudhanshuTrivedi ने बोला वार