Team India Meeting PM Modi: पीएम मोदी ने पूछा तो, ट्रॉफी लेते वक्त स्लो मोशन डांस का रोहित ने खोला राज, लगे जोर के ठहाके

Rohit Sharma Reply on Slow Motion Dance to PM Modi: पीएम आवास पर प्रधानमंत्री मोदी से टीम इंडिया ने मुलाकात की थी जिसके बातचीत का पूरा वीडियो अब सामने आ चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Team India Meeting Video With PM Modi

Rohit Sharma on Slow Motion Dance to PM Modi: विश्व चैंपियन टीम इंडिया के भारत आने के बाद सबसे पहला कार्यक्रम पीएम मोदी के साथ मुलाकात और रिसेप्शन का कार्यक्रम तय था जिसके बाद टीम इंडिया दिल्ली पहुंचने के बाद पीएम आवास पर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की जिसके बातचीत का पूरा वीडियो अब सामने आ चुका है.

पीएम मोदी ने रोहित से पूछा स्लो मोशन डांस का राज 

पीएम मोदी ने रोहित से पूछा की आप ट्रॉफी लेने जा रहे थे और जो डांस होता है, ये सवाल पूछ कर पीएम मोदी और टीम के साथी खियलडी हंसने लगे, इसके जवाब में रोहित ने कहा की "उसके पीछे ये था की ये हम सब के लिए बहुत बड़ा पल था और हम इतने साल से इसका इंतज़ार कर रहे थे तो मुझे लड़को ने बोला की कुछ अलग करना, इसके तुरंत बाद पीएम ने पूछा की ये चहल का आईडिया था क्या जिसपर सभी साथी खिलाड़ी हंसने लगे. इसपर जवाब देते हुए रोहित ने कहा की ये आईडिया  कुलदीप और चहल का था जिसकी वजह से मैंने ऐसा किया. 

Featured Video Of The Day
PM Modi की संसद भवन में हाई-प्रोफाइल बैठक, Amit Shah, Rajnath Singh, शिवराज चौहान शामिल | BREAKING
Topics mentioned in this article