T20 World Cup: कब और किस टीम के बीच खेले जाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले, जानें शेड्यूल

T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 को 4 सेमीफाइनलिस्ट मिल चुके हैं. पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सेमीफाइनल मुकाबले इन टीमों केबीच खेले जाएंगे

T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 को 4 सेमीफाइनलिस्ट मिल चुके हैं. पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है. अब सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर से शुरू होंगे. पहला सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा तो वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच 11 नवंबर को खेला जाने वाला है. पहला सेमीफाइल अबूधाबी में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा, जो शाम को साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जो शाम को साढ़े सात बजे से खेला जाएगा.  सेमीफाइनल के बाद फाइनल मैच 14 नंबर को खेला जाना है. फाइनल के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है. 

T20 WC Semi Final: सेमीफाइनल के लिए 4 टीमों के नाम तय, देखें कैसा रहा इन टीमों का सफर

बता दें कि न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना, कीवी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली आखिरी टीम रही है. अब देखना होगा कि सेमीफाइनल मुकाबले में किस टीम का परफॉर्मेंस अच्छा रहता है और फाइनल में कौन सी टीम जगह बना पाएगी.

Advertisement
Advertisement

सेमीफाइनल मैच टाई हुआ तो
यदि कोई सेमीफाइनल मैच टाई होता है, तो सुपर ओवर खेला जाएगा, यदि सुपर ओवर भी टाई रहा तो उसके बाद भी मैच का नजीता सुपरओवर से ही निकाला जाएगा, जब तक कि कोई विजेता न हो.  यदि एक टाई के बाद मौसम की स्थिति सुपर ओवर को पूरा होने से रोकती है, या यदि मैच छोड़ दिया जाता है या कोई परिणाम नहीं होता है, तो सुपर 12 ग्रुप में पहले स्थान पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी.

Advertisement

T20 WC: Shoaib Malik की आंधी, जमाया धुआंधार अर्धशतक, लेकिन नहीं तोड़ पाए केएल राहुल का रिकॉर्ड- Video

Advertisement

पाकिस्तान एक भी मैच नहीं हारी
सुपर 12 राउंड में पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने ग्रुप में एक भी मैच नहीं हारी, वह पहली ऐसी टीम है जिसने बिना एक भी मैच हारे सेमीफाइनल पहुंची है. पाकिस्तान ने सबसे पहले भारत को 10 विकेट से हराया. फिर न्यूजीलैंड को 5 विकेट से. अफगानिस्तान को भी पाकिस्तान ने 5 विकेट मात देने में सफलता पाई थी. इसके बाद नामीबिया को पाकिस्तान ने 45 रन से हराया था और अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में स्कॉटलैंड को 72 रन से हराने में सफल ही.

VIDEO:  ​ब्रावो ने लिया संन्‍यास, क्रिस गेल की जमैका में आखिरी मैच खेलने की तमन्‍ना

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Ji Blue Turban ही क्यों पहनते थे? था बेहद खास कनेक्शन | Cambridge University