शुक्रवार को ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए पाकिस्तानी टीम में तीन बदलाव किए गए थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि उसके बल्लेबाज सोहैब मकसूद (Sohaib Maqsood) मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. सोहैब मकसूद का वीरवार को नेशनल टी-20 प्रतियोगिता में खेले गए मैच के बाद कमर के निचले हिस्से का एमआरआई स्कैन हुआ था. और अब बड़ी खबर यह है कि पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) को टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल कर लिया गया है. सोहैब मकसूद के विश्व कप से बाहर होने की खबर बाहर आने के बाद से ही विकल्प के तौर पर चल रहे नामों में शोएब मलिक का नाम सबसे आगे था. और इसके बाद जब कप्तान बाबर आजम ने सीईओ रमीज राजा से खास तौर पर मलिक को टीम में शामिल करने की मांग की, तो पीसीबी ने उच्च स्तरीय बैठक के बाद पूर्व कप्तान के नाम पर मुहर लगा दी.
पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर मोहम्मद वसीम ने कहा कि मकसूद विश्व कप टीम से बाहर होने के बाद बहुत ही ज्यादा टूट गए हैं क्योंकि उन्होंने प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की थी. हमें उनके लिए दुख है, लेकिन खेल में ऐसा होता रहता है. इस स्थिति के बाद हमने टीम मैनेजमेंट और बाकी लोगों से विचार-विमर्श करने के बाद शोएब मलिक को टीम में चुनने का फैसला किया है. मुझे उम्मीद है कि शोएब का अनुभव पूरी टीम के लिए बहुत ही अहम साबित होगा. बता दें कि शोएब मलिक ने साल 2007 में खेले गए पहले टी20 विश्व कप में पाक टीम की कप्तानी की थी. साथ ही, वह उस टीम का भी हिस्सा थे, जिसने 2009 में खिताब जीता था. इसके बाद विंडीज में खेले गए 2010 संस्करण चूकने के बाद मलिका साल 2012, 2014 और 2016 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे.
पाकिस्तान विश्व कप में ग्रुप दो में शामिल है और उसका अभियान अक्टूबर 24 को भारत के खिलाफ शुरू होगा, जिसका इंतजार पूरा एशिया महाद्वीप बहुत ही बेसब्री के साथ कर रहा है. इस ग्रुप में अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड की टीम में भी सामिल हैं. प्रतियोगिता के लिए पाकिस्तान टीम इस प्रकार है:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हैरिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी. रिजर्व: खुशदिल शाह, शाहनवाज दाहनी और उस्मान कादिर
चयन ने किया था हैरान
वैसे जब सोहैब मकसूद का विश्व कप की टीम में चयन किया गया था, तो पाकिस्तान फैंस और मीडिया काफी हैरान था. वजह यह थी कि सोहैब अपने 35वें साल में चल रहे हैं और ऐसे में ज्यादातर लोगों का मानना था कि पाकिस्तानी टीम में उनकी जगह किसी युवा या शोएब मलिक जैसे अनुभवी को मौका देना चाहिए था. बहरहाल, अब यह देखना होगा कि पीसीबी रिजर्व खिलाड़ियों में से किसी को शामिल करती है या फिर कोई बाहर से खिलाड़ी आता है.
ये भी पढ़ें
ईशान किशान का खुलासा, विराट भाई ने मेरी भूमिका बता दी, विश्व कप में इस नंबर पर बैटिंग करेंगे
एमएस धोनी की सलाह तय करेगी इन 2 खिलाड़ियों का विश्व कप टिकट
VIDEO: IPL: नहीं चल रहा धोनी का बल्ला, जानें एक्सपर्ट की राय